लखनऊ : उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से बारिश की रफ्तार धीमी पड़ गई थी, लेकिन अब मौसम विभाग की नई भविष्यवाणी के मुताबिक, एक बार फिर से मानसून सक्रिय (UP Weather Alert) होने वाला है। आज यानी शुक्रवार से पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कई जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने लखनऊ, वाराणसी (काशी) समेत प्रदेश के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
फिर से सक्रिय होगा मानसून
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 5 जुलाई से यूपी में एक बार फिर मानसून की सुस्ती टूटेगी। कई जिलों में आज से लेकर अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की संभावना है। विभाग ने पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है।
UP Weather Alert : इन जिलों में होगी झमाझम बारिश
5 जुलाई को जिन जिलों में भारी बारिश के आसार हैं, उनमें बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, महाराजगंज और सिद्धार्थनगर शामिल हैं। वहीं बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी और आसपास के इलाकों में भी गरज-चमक के साथ तेज बारिश की संभावना है।
मऊ, बलिया, फतेहपुर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच जैसे जिलों में बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने की चेतावनी भी दी गई है।
लखनऊ और काशी समेत इन जिलों में गरजेंगे बादल
वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, लखीमपुर खीरी, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर नगर, कानपुर देहात, प्रतापगढ़, चंदौली, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, अमेठी, रायबरेली, अंबेडकर नगर जैसे जिलों में भी बादल गरजने और बिजली चमकने के संकेत मिले हैं।
इसके अलावा, बुंदेलखंड के झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, जालौन, औरैया, इटावा और मैनपुरी, फिरोजाबाद, हाथरस, एटा, आगरा, मथुरा में भी अगले कुछ दिनों तक तेज बारिश हो सकती है।
UP Weather Alert : 10 जुलाई तक बारिश के आसार
आईएमडी के मुताबिक, यह बारिश (UP Weather Alert) 10 जुलाई तक रुक-रुक कर जारी रह सकती है। किसानों और आम नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे मौसम की जानकारी पर नजर रखें और तेज बारिश व आंधी-तूफान के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहें।
Read Also: Jharkhand Weather Alert : झारखंड में भारी बारिश का अलर्ट, कई जिलों में ऑरेंज और येलो Alert जारी