लखनऊ : उत्तर प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। भीषण गर्मी और लू के दौर के बाद अब राज्य में प्री-मानसून बारिश ने दस्तक दे दी है। आज सोमवार को प्रदेश के 51 से अधिक जिलों में तेज आंधी, बारिश और ओले गिरने की चेतावनी जारी की गई है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आगामी 3 दिनों तक वज्रपात, आंधी और झोंकेदार हवाएं चलने का अलर्ट भी जारी किया है। इसके साथ ही 17 से 20 जून के बीच मानसून की आधिकारिक एंट्री की भी संभावना जताई गई है।
बारिश से मिली गर्मी से राहत, लेकिन बिजली गिरने से 22 की मौत
पिछले 24 घंटों में हुई प्री-मानसून वर्षा ने जहां एक ओर लोगों को भीषण गर्मी से राहत दी, वहीं बिजली गिरने की घटनाओं ने कहर बरपाया। प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में तेज आंधी और वज्रपात से 22 लोगों की जान चली गई है। लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, झांसी जैसे जिलों में जोरदार बारिश दर्ज की गई।
इन जिलों में बिजली गिरने और तेज हवाओं का अलर्ट
मौसम विभाग ने निम्न जिलों के लिए वज्रपात और तेज हवाओं का येलो अलर्ट जारी किया है…
बिजली गिरने का अलर्ट
मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, नोएडा, बुलंदशहर, मथुरा, बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, कानपुर, लखनऊ, वाराणसी, झांसी, इटावा, आगरा, मिर्जापुर, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद आदि।
तेज हवाओं का अलर्ट (40-50 किमी/घंटा)
फतेहपुर, प्रतापगढ़, जालौन, ललितपुर, महोबा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, औरैया, हमीरपुर, अमेठी, उन्नाव, रायबरेली आदि।
ओले गिरने की संभावना
मुजफ्फरनगर, बिजनौर, सहारनपुर, शामली और आसपास के जिले।
मानसून की यूपी में एंट्री कब?
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, इस बार यूपी में मानसून 17 से 20 जून के बीच प्रवेश कर सकता है। 18 जून से राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश शुरू होने की प्रबल संभावना है। इसके साथ ही पूरे राज्य में मॉनसून गतिविधियां तेज होंगी, जिससे कृषि कार्यों में तेजी आएगी और जल संकट से राहत मिल सकती है।
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अगले 5 दिनों में अधिकतम तापमान में 5-7°C तक की गिरावट हो सकती है और न्यूनतम तापमान में 4-6°C तक की कमी संभव है। इससे हीटवेव का दौर समाप्त होगा और ठंडी हवाओं व बारिश से मौसम सुहावना बनेगा।
Read Also: Jharkhand Aaj Ka Mausam : झारखंड में मूसलाधार बारिश और तेज आंधी की संभावना, कई जिलों में अलर्ट जारी