Home » UP Weather: गोरखपुर और देवरिया समेत आसपास के जिलों में छाया घना कोहरा, 22 और 23 को होगी बारिश

UP Weather: गोरखपुर और देवरिया समेत आसपास के जिलों में छाया घना कोहरा, 22 और 23 को होगी बारिश

पश्चिमी यूपी में हल्के से मध्यम कोहरा रहने का अनुमान है। इतना ही नहीं, प्रदेश में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलेगी।

by Anurag Ranjan
UP Weather: गोरखपुर और देवरिया समेत समेत आसपास के जिलों में छाया घना कोहरा, 22 और 23 को होगी बारिश
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

UP Weather : उत्तर प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर अपना रुख बदल लिया है। दो दिन से धूप खिलने से लोगों को राहत मिली थी, लेकिन सोमवार देर रात से गोरखपुर और देवरिया समेत आसपास के जिलों में एक बार फिर घना कोहरा छा गया। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार 22 जनवरी से पश्चिमी यूपी में बारिश होने की संभावना है। यह सिलसिला अगले दो दिन तक जारी रह सकता है। इसके बाद मौसम साफ हो जाएगा। हालांकि, 22 और 23 जनवरी को पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है। प्रदेश में घने कोहरे का अलर्ट भी जारी किया गया है।

इन जिलों के लिए जारी हैं अलर्ट

प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में आज मौसम साफ रहने की संभावना है। हालांकि, पूर्वांचल के अधिकतर हिस्सों में देर रात से ही घना कोहरा छाया हुआ है। पश्चिमी यूपी में हल्के से मध्यम कोहरा रहने का अनुमान है। इतना ही नहीं, प्रदेश में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलेगी। मंगलवार को जिन जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा, उनमें गोरखपुर, देवरिया, संतकबीरनगर, बस्ती, श्रावस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर बलरामपुर, बहराइच और उसके आसपास के इलाके शामिल हैं।

UP Weather : मौसम का हाल

मौसम विभाग के अनुसार, 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली तेज पछुआ हवाओं के बावजूद कोहरे में कमी आई है। इस वजह से विकिरणीय ऊष्मा बढ़ने से लखनऊ में 26.6°C तापमान दर्ज किया गया। 2021 के बाद सोमवार का दिन जनवरी का सबसे गर्म रहा। 23 जनवरी तक कोई खास बदलाव नहीं होने की उम्मीद है। पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद 24 जनवरी से कोहरे में बढ़ोतरी होने और तापमान में गिरावट आने का अनुमान है।

Read Also: Gorakhpur News: ठंड ने फिर बदला रुख, आज बंद रहेंगे 8वीं तक के सभी स्कूल

Related Articles