Home » UP Weather Today: यूपी में मौसम का बदला मिजाज: कई जिलों में बारिश-आंधी का अलर्ट, झांसी में पारा 44 डिग्री के पार

UP Weather Today: यूपी में मौसम का बदला मिजाज: कई जिलों में बारिश-आंधी का अलर्ट, झांसी में पारा 44 डिग्री के पार

by Neha Verma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य के कई हिस्सों में मौसम नर्म बना हुआ है। रविवार सुबह जहां कई जिलों में ठंडी हवाओं के साथ दिन की शुरुआत हुई, वहीं कुछ इलाकों में तेज गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया।

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर प्रदेश के 25 से अधिक जिलों में बारिश और आंधी-तूफान का पूर्वानुमान जारी किया है। पश्चिमी और पूर्वी यूपी के जिलों में अगले 2 से 3 दिनों तक तेज हवाएं चलने, बादल छाने और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।

इन जिलों में होगी बारिश और आंधी

मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी यूपी के सहारनपुर, मेरठ, शामली, मुजफ्फरनगर, हापुड़, नोएडा, गाजियाबाद और मुरादाबाद में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, पूर्वी यूपी के रामपुर, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, पीलीभीत, फिरोजाबाद, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, अयोध्या, बस्ती, बलरामपुर, गोरखपुर, कुशीनगर और महाराजगंज में भी बारिश की संभावना जताई गई है।

बुंदेलखंड में जारी है गर्मी का कहर

दूसरी ओर, बुंदेलखंड क्षेत्र के ललितपुर, झांसी, हमीरपुर, महोबा, जालौन और इटावा में भीषण गर्मी और हीट वेव का दौर जारी है। झांसी में शनिवार को अधिकतम तापमान 44.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो राज्य में सबसे ज्यादा रहा। बांदा का तापमान भी 43.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।

कई जिलों में तापमान में गिरावट की उम्मीद

कानपुर, लखनऊ और आसपास के जिलों में हवाओं के चलते मौसम में नमी बनी हुई है। इससे अगले 2 से 3 दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आने की संभावना है।

शहरवार तापमान और AQI रिपोर्ट (शनिवार)

शहरअधिकतम / न्यूनतम तापमान (डिग्री सेल्सियस)वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI)
लखनऊ36.0 / 22.0101
आगरा41.7 / 26.6187
कानपुर37.6 / 25.499
मेरठ37.2 / 20.2113
वाराणसी37.8 / 24.253

आगे क्या रहेगा मौसम का हाल?

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में तापमान में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा, लेकिन उसके बाद अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी संभव है। न्यूनतम तापमान में भी धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो सकती है।

पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तर प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट ले रहा है। जहां एक ओर कई जिलों में बारिश और आंधी से गर्मी से राहत मिल सकती है, वहीं कुछ जिलों में अभी भी लू का कहर जारी रहेगा। नागरिकों को मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

Related Articles