लखनऊ : मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 14 जिलों में तेज आंधी और बारिश की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यह स्थिति आज सोमवार को सुबह से लेकर शाम तक बनी रह सकती है।
पश्चिमी यूपी और बुंदेलखंड में तेज आंधी और बारिश की चेतावनी
अमौसी स्थित मौसम केंद्र के अनुसार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और बुंदेलखंड के कई जिलों में सोमवार की सुबह से ही तेज आंधी और बूंदाबांदी की संभावना है। लखनऊ और कानपुर में भी शाम तक चक्रवाती मौसम प्रणाली सक्रिय हो सकती है।
लगातार सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ
लगातार एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में तेज बदलाव देखने को मिला है। यह बदलाव इसलिए भी तीव्र हुआ, क्योंकि पहले से सक्रिय दो चक्रवाती परिसंचरण इस नए सिस्टम से जुड़ गए हैं। अरब सागर से आ रही नमी इस प्रणाली को और ताकत दे रही है। नोएडा में हवा की रफ्तार 78 किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई।
पाकिस्तान और हरियाणा के बीच बानी ट्रफ लाइन
मौसम विभाग के अनुसार, मध्य पाकिस्तान के ऊपर निचले क्षोभमंडल में एक चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है। वहीं, हरियाणा के ऊपर भी इसी प्रकार की स्थिति बनी हुई है। दोनों के बीच एक ट्रफ लाइन बन गई है। इसके साथ ही उत्तरी पाकिस्तान में मध्य क्षोभमंडल में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है, जो अब उत्तर प्रदेश तक पहुंच चुका है और नम हवाओं को तेजी से खींच रहा है।
3 जून तक चरम पर रहेगा असर, 40 से अधिक जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग का अनुमान है कि यह स्थिति 3 जून तक अपने चरम पर होगी। इस दौरान उत्तर प्रदेश के 40 से अधिक जिलों में तेज आंधी, बारिश और कहीं-कहीं ओलावृष्टि या बिजली गिरने की भी संभावना है।
बांदा रहा सबसे गर्म
तेज मौसमीय गतिविधियों के बावजूद कई जिलों में भीषण गर्मी बनी हुई है। रविवार को बांदा राज्य का सबसे गर्म जिला रहा, जहां अधिकतम तापमान 44°C दर्ज किया गया। अन्य प्रमुख जिलों के तापमान इस प्रकार रहे:
- वाराणसी (BHU) : 41.8°C
- गाजीपुर : 41.8°C
- झांसी : 41.5°C
- बलिया : 41.0°C
- कानपुर : 40.2°C
- लखनऊ : 39.7°C