लखनऊ : उत्तर प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। सोमवार को राज्य के कई जिलों में मौसम बिगड़ा हुआ नजर आ रहा है। विशेष रूप से पूर्वी यूपी में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं, बलिया समेत 16 जिलों में तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया गया है। पिछले कुछ दिनों से चल रही गर्मी पर बारिश और हवाओं ने ब्रेक लगाया है, जिससे लोगों को राहत मिली है।
रविवार को आया मौसम में बदलाव
रविवार को मौसम में आए बदलाव की वजह से गर्मी से राहत मिली। यह मौसम का यह मिजाज 3 मई तक बना रह सकता है। लखनऊ, बाराबंकी, गोरखपुर, हरदोई, लखीमपुर खीरी, और इटावा जैसे जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है। मुजफ्फरनगर में सबसे कम 18.8℃ न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार, 28 अप्रैल को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना है, जबकि पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। इस दौरान 40-50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं।
इन जिलों में दिख सकता है असर
सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत कबीर नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ और बलिया के अलावा, देवरिया, गोरखपुर, संतरविदास नगर, कुशीनगर, महाराजगंज और सिद्धार्थनगर में भी बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने की संभावना है।
40-50℃ के बीच रहेगा तापमान
तापमान की बात करें तो यूपी के विभिन्न जिलों में ताप सूचकांक 40-50℃ के बीच रह सकता है। विशेषकर बांदा, प्रयागराज, चित्रकूट, फतेहपुर, अमेठी, अयोध्या और लखनऊ में गर्मी का असर बना रह सकता है। साथ ही, पश्चिमी जिलों जैसे आगरा, अलीगढ़, मथुरा, मेरठ और झांसी में भी यही स्थिति रहने की संभावना है।
48 घंटों में अधिकतम तापमान में 2-4℃ तक हो सकती है गिरावट
मौसम विभाग ने यह भी बताया कि आने वाले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 2-4℃ तक की गिरावट हो सकती है, जबकि न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। रविवार को बलिया में सर्वाधिक 42℃ तापमान दर्ज किया गया। वाराणसी बीएचयू में 41.7℃, प्रयागराज में 41.4℃, और लखनऊ में 39.4℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।