Home » UP Weather Update : 27 फरवरी से शुरू होगी बारिश, जानिए आज के मौसम का हाल

UP Weather Update : 27 फरवरी से शुरू होगी बारिश, जानिए आज के मौसम का हाल

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

लखनऊ: प्रदेश में फिलहाल ठंड का असर कम है, लेकिन कोहरे का अलर्ट लगातार जारी किया जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में अगले कुछ दिनों में बारिश की संभावना जताई जा रही है। 27 फरवरी से बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है, जो मार्च के पहले सप्ताह तक जारी रह सकता है।

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 1 मार्च तक पश्चिमी और पूर्वी यूपी में बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। राजधानी लखनऊ में 23 फरवरी को न्यूनतम तापमान 13.5℃ और अधिकतम तापमान 26.8℃ दर्ज किया गया।

आज साफ रहेगा मौसम

सोमवार यानि आज पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम साफ रहने की संभावना है, हालांकि कुछ इलाकों में हल्का कोहरा भी हो सकता है। 25 और 26 फरवरी को भी प्रदेश में मौसम साफ रहेगा, लेकिन रात और तड़के सुबह के वक्त कोहरे का असर हो सकता है।

बढ़ सकती है हल्की ठंड

मौसम विभाग ने 27 फरवरी को पश्चिमी यूपी में बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारों की संभावना जताई है, जबकि पूर्वी यूपी में मौसम साफ रहने का अनुमान है। 28 फरवरी को भी बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है, और इस दौरान पश्चिमी व पूर्वी यूपी में हल्की बारिश और कोहरे की संभावना बनी रहेगी।

इसके अलावा, 1 मार्च को प्रदेश के दोनों हिस्सों में बारिश के साथ गरज-चमक होने का अनुमान है, साथ ही कोहरे का असर भी जारी रहने की संभावना है। इस समय तक प्रदेश के मौसम में बदलाव के साथ ठंड का असर फिर बढ़ सकता है।

Read Also- Jharkhand Weather Update : झारखंड में बढ़ेगी ठंड, 7 जिलों में बिजली कड़कने और वज्रपात का अलर्ट

Related Articles