Home » हजारीबाग के एक परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों का हंगामा, प्रश्नपत्र पैकेट का सील खुला होने का आरोप

हजारीबाग के एक परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों का हंगामा, प्रश्नपत्र पैकेट का सील खुला होने का आरोप

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

तत्काल केंद्र पहुंचे नगर आयुक्त, मामले को शांत कराया, उपायुक्त ने केंद्राधीक्षक से मांगी रिपोर्ट

हजारीबाग : सीजीएल परीक्षा के दूसरे दिन रविवार को सदर प्रखंड के सिंघानी में बनाए गए जैक एंड जिल स्कूल परीक्षा केंद्र में दूसरी पाली खत्म होने के बाद बाहर निकले परीक्षार्थियों ने हंगामा किया। हंगामा का कारण कमरा नंबर 13, 16 और 19 में प्रश्नपत्र पैकेट का खुला होना था। आरोप था कि खोरठा विषय के परीक्षा के दौरान जो पेपर उन्हें मिला उसका सील टूटा हुआ था।

परीक्षार्थियों का यह भी आरोप था कि किसी भी परीक्षा में पेपर क्रमानुसार नहीं मिला। छात्रों का यह भी आरोप था कि इस बात को लेकर आपत्ति दर्ज की तो केंद्र के परीक्षक ने कहा कि अगर विरोध करोगे तो परीक्षा देने से रोक दिया जाएगा।

इसके बाद छात्रों ने परीक्षा दी और बाहर आने के बाद आपत्ति दर्ज कराई। हंगामे की सूचना पर जिला नियंत्रण कक्ष सक्रिय हो गया और नगर आयुक्त ने तत्काल परीक्षा केंद्र पहुंच कर मामले को शांत कराया।

पूरे प्रकरण में उपायुक्त नैन्सी सहाय व एसपी अरविंद कुमार सिंह ने शाम को प्रेसवार्ता कर बताया कि केंद्राधीक्षक से रिपोर्ट मांगी गई है। परीक्षा का बहिष्कार नहीं हुआ है और परीक्षार्थियों ने शांतिपूर्वक परीक्षा दी है। दूसरे दिन प्रतियोगिता परीक्षा कुल तीन पालियों में संपन्न हुईं। 16386 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित रहे।

Related Articles