दिल्लीः संसद में आज भी हंगामा जारी है। आज सदन में उस वक्त हंगामा मच गया, जब राज्यसभा में कांग्रेस की बेंच से नोटो की गड्डी बरामद की गई। राज्यसभा में सभापति जयदीप घनखड़ ने कहा कि कल यानि गुरूवार को कांग्रेस के बेंच से 500 रुपये की नोटों की गड्डी बरामद की गई, जि की जांच चल रही है। इसी बात पर सदन में हंगामा शुरू हो गया।
किसकी थी नोटों की गड्डी
सभापति की ओर से के गए इस बयान के बाद जबरदस्त हंगामा हुआ। घनखड़ ने कहा कि यह गंभीर मामला है और इसकी जांच की जा रही है। सभा जयदीप घनखड़ ने कहा कि कल सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद उन्हें सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि सीट नंबर 222 से कैश बरामद किया गया है।
इसके बाद हुई जांच में पता चला कि सीट नंबर 222 तेलंगाना से सांसद अभिषेक मनु सिंधवी को अलॉट की गई है। इस मामले में नियमों के अनुसार, जांच होनी चाहिए और हो भी रही है। राज्यसभा में सभापति द्वारा सिंघवी का नाम लेने से कांग्रेसियों ने आफत्ति व्यक्त की।
आपको नाम नहीं बताना चाहिए था- विपक्ष
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि जब तक मामले की जांच चल रही है औऱ सब कुछ स्पष्ट नहीं हो जाता है, तब तक आपको यानि सभापति को मनु सिंघवी का नाम सदन में नहीं बोलना चाहिए था। खरगे के बयान पर सत्तापक्ष के लोगों ने जमकर बवाल काटा। इस पर खरगे ने कहा कि ऐसा चिल्लर काम करके ही देश को बदनाम किया जा रहा है। उन्होंने धनखड़ की ओर इशारा करते हुए कहा कि आप किसी खास व्यक्ति का नाम और सीटनंबर का खुलासा कैसे कर सकते है।
जयदीप धनखड़ ने कहा, मैंने सिर्फ…..
इसके जवाब में सभापति ने कहा कि मैंने केवल सीट नंबर और सीट किसे अलॉट की गई है, यह बताया। इस मामले में बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थय मंत्री जे पी नड्डा ने कहा कि यह बहुत असाधारण घटना है और यह सीरियस है। यह मामला सदन की गरिमा पर चोट है। यह वक्त सत्ता और विपक्ष में होने का नहीं है। आगे उन्होंने कहा कि मुझे आप पर आपकी रूलिंग पर भरोसा है, उम्मीद है कि दूध का दूध और पानी का पानी जरूर होगा। आगे नड्डा ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ये ठीक नहीं है कि आप किसी बात पर चिल्लाओ और किसी बात पर मिट्टी डाल दो।
अभिषेक मनु सिंघवी ने दी सफाई
इस मामले में अभिषेक मनु सिंघवी ने सफाई देते हुए कहा कि ऐसा पहली बार सुनने में आय़ा है, मैं जब भी राज्यसभा जाता हूं, एक 500 रुपये का नोट साथ लेकर जाता हूं। मैं कल 12.57 में घर के भीतर पहुंचा और सदन 1 बजे शुरू हुआ। फिर मैं 1.30 बजे कैंटीन में सांसद अयोध्या रामी रेड्डी के साथ बैठा और फिर संसद से चला गया।