Home » IFS Result 2024 National Topper Kanika Anabh : Jharkhand की बेटी कनिका अनभ ने रचा इतिहास, IFS 2024 में बनी नेशनल टॉपर

IFS Result 2024 National Topper Kanika Anabh : Jharkhand की बेटी कनिका अनभ ने रचा इतिहास, IFS 2024 में बनी नेशनल टॉपर

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Ranchi (Jharkhand) : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भारतीय वन सेवा (IFS) परीक्षा 2024 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है, और इस बार सफलता की कहानी झारखंड की राजधानी रांची से लिखी गई है। शहर की बेटी और जेवीएम श्यामली रांची की पूर्व छात्रा कनिका अनभ ने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर पहला स्थान (All India Rank 1) हासिल कर न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे राज्य को गौरवान्वित किया है।

यूपीएससी ने जारी किया फाइनल रिजल्ट, वेबसाइट पर पूरी लिस्ट

यूपीएससी ने आईएफएस 2024 का परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर अंतिम रूप से चयनित हुए सभी सफल उम्मीदवारों की पूरी सूची देख सकते हैं। इस सूची में रांची की कनिका अनभ पहले स्थान पर हैं, जबकि अनिल कुमार आनंद खंडेलवाल ने दूसरा और अनुभव सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इस वर्ष, सामान्य श्रेणी से 40, ईडब्ल्यूएस से 19, ओबीसी श्रेणी से 50, एससी वर्ग से 23 और एसटी वर्ग से 11 उम्मीदवार सहित कुल 143 उम्मीदवारों ने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता का परचम लहराया है।

नवंबर-दिसंबर में हुई थी मुख्य परीक्षा, अप्रैल-मई में इंटरव्यू

भारतीय वन सेवा परीक्षा 2024 की मुख्य परीक्षा का आयोजन 24 नवंबर 2024 से 1 दिसंबर 2024 तक किया गया था। इसके बाद, इंटरव्यू और पर्सनालिटी टेस्ट 21 अप्रैल 2025 से 2 मई 2025 तक आयोजित किए गए थे। परिणाम का प्रकाशन 19 मई 2025 को किया गया, जिससे सफल उम्मीदवारों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई। कनिका अनभ की इस शानदार सफलता पर जेवीएम श्यामली स्कूल प्रबंधन ने गहरी प्रसन्नता व्यक्त की है।

जेवीएम श्यामली का नाम किया रोशन, स्कूल में जश्न का माहौल

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा घोषित भारतीय वन सेवा परीक्षा 2024 के परिणामों में रांची की कनिका अनभ ने अखिल भारतीय स्तर पर पहला स्थान प्राप्त कर एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। यह सफलता न केवल उनके परिवार के लिए बल्कि पूरे झारखंड और रांची शहर के लिए गर्व का क्षण है। कनिका अनभ वर्ष 2014 में जेवीएम श्यामली के बायोलॉजी सेक्शन से पासआउट हुई एक मेधावी छात्रा हैं। वे बचपन से ही पढ़ाई में उत्कृष्ट रही हैं, और उनकी यह असाधारण सफलता पूरे विद्यालय समुदाय के लिए एक प्रेरणा का स्रोत बन गई है।

जेवीएम श्यामली के प्रिंसिपल समरजीत जना ने इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा, “यह हमारे विद्यालय के लिए अत्यंत गर्व और हर्ष का क्षण है। कनिका ने अपनी कड़ी मेहनत, अटूट लगन और अटूट समर्पण से यह मुकाम हासिल किया है। उनकी यह सफलता अन्य सभी विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण है। हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।” कनिका की इस शानदार उपलब्धि से जेवीएम श्यामली और रांची शहर दोनों का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन हुआ है। विद्यालय परिवार, शिक्षकगण, उनके सहपाठी और उनके सभी परिजन इस गौरवपूर्ण क्षण पर उन्हें हार्दिक बधाई दे रहे हैं। स्कूल में जश्न का माहौल है और हर कोई कनिका की इस असाधारण सफलता पर गर्व महसूस कर रहा है।

Related Articles