हूती विद्रोहियों को निशाना बना कर किया गया हमला, सना समेत कई इलाकों में दहशत
सना (यमन) : यमन की राजधानी सना समेत कई इलाकों में अमेरिकी हवाई हमले ने एक बार फिर तबाही मचाई है। ईरान समर्थित हूती विद्रोही समूह ने दावा किया है कि इस ताजा हमले में कम से कम 12 नागरिकों की मौत हुई है, जबकि 30 से अधिक लोग घायल हुए हैं। हमले का केंद्र सना के शूब जिले का फरवा मोहल्ला रहा, जहां बाजार को निशाना बनाया गया।
हवाई हमले के वीडियो जारी, मृत बच्चे की तस्वीर ने झकझोरा
हूती विद्रोही समूह के अल-मसीरा सैटेलाइट चैनल ने इस हमले के हृदय विदारक दृश्य साझा किए हैं। वीडियो में क्षतिग्रस्त वाहन, ढही हुई इमारतें और अस्पतालों में रोते-बिलखते परिजन साफ देखे जा सकते हैं। एक वीडियो में मृत बच्चे को पकड़े हुए चीखते लोगों का दृश्य दुनिया को अंदर तक झकझोर गया।
रातभर हमले से कई क्षेत्रों में भारी तबाही
हूती समूह का दावा है कि अमरान, होदेदा, मारिब और सादा जैसे शासन क्षेत्रों में भी अमेरिकी हमले हुए। बताया गया कि ये हमले रात से सुबह तक जारी रहे, जिनमें कई नागरिक इलाकों को निशाना बनाया गया।
अमेरिका का जवाब देने से इनकार, सैन्य कार्रवाई जारी रखने के संकेत
हालांकि अमेरिकी सेना की सेंट्रल कमांड (CENTCOM) ने इस हमले पर कोई सीधी प्रतिक्रिया नहीं दी और नागरिकों के हताहत होने पर चुप्पी साध ली है। लेकिन अमेरिकी सूत्रों का कहना है कि यह अभियान हूती विद्रोहियों द्वारा लाल सागर में शिपिंग पर हो रहे हमलों की प्रतिक्रिया है। अमेरिका ने साफ किया है कि जब तक हूती इस तरह की गतिविधियों से बाज नहीं आते, सैन्य कार्रवाई जारी रहेगी।
पिछले सप्ताह भी हमले में हुई थी 74 मौतें
बता दें कि पिछले सप्ताह रास ईसा बंदरगाह पर हुए अमेरिकी हमले में कम से कम 74 लोगों की मौत हुई थी और 171 अन्य घायल हुए थे। उस हमले के बाद भी यमन में भारी तनाव और अस्थिरता देखी गई थी।
डोनाल्ड ट्रंप ने शुरू किया नया सैन्य अभियान
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले महीने ही हूती विद्रोहियों के खिलाफ नया सैन्य अभियान शुरू करने की घोषणा की थी। यह कदम ईरान के तेजी से बढ़ते परमाणु कार्यक्रम और अंतरराष्ट्रीय शिपिंग पर खतरे के मद्देनज़र उठाया गया।