Home » Vinoba Bhave University : यूसेट कैंपस में मेटलैब पर दो दिवसीय कार्यशाला, शिक्षण और शोध कार्यों में उपयोग पर दी गई तकनीकी जानकारी

Vinoba Bhave University : यूसेट कैंपस में मेटलैब पर दो दिवसीय कार्यशाला, शिक्षण और शोध कार्यों में उपयोग पर दी गई तकनीकी जानकारी

Vinoba Bhave University : PM-USHA मेरु प्रोजेक्ट के तहत आयोजित कार्यशाला में मशीन लर्निंग, इमेज प्रोसेसिंग और बायोइंफॉर्मेटिक्स में मेटलैब के उपयोग पर विशेषज्ञों ने दी प्रशिक्षण

by Anurag Ranjan
PM-USHA MERU workshop on MATLAB use in machine learning and research at USET Hazaribagh
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

हजारीबाग : विनोबा भावे विश्वविद्यालय के यूसेट कैंपस में ‘एप्लीकेशन ऑफ मेटलैब इन टीचिंग एंड रिसर्च’ विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 24 व 25 जून 2025 को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह कार्यशाला प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान (PM-USHA) के अंतर्गत मल्टीडिसीप्लिनरी एजुकेशन एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी (MERU) प्रोजेक्ट के तहत आयोजित की गई थी।

कार्यशाला का उद्घाटन कुलपति प्रो. चंद्र भूषण शर्मा ने किया। उन्होंने प्रतिभागियों को नई तकनीकों के उपयोग के पीछे की सोच को समझने और शोध कार्यों को प्राथमिकता देने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर यूसेट निदेशक डॉ. आशीष कुमार साहा ने स्वागत भाषण दिया, जबकि मंच संचालन अरुण कुमार मिश्रा ने किया।

70 प्रतिभागियों ने कराया पंजीकरण

कार्यशाला में 70 प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया। मुख्य प्रशिक्षकों में एलमैक्स सिस्टम सॉल्यूशंस के पिकान मजूमदार, सेल्स मैनेजर मिहिर कर्माकर और मैथवर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रसून बनर्जी शामिल रहे।

दो दिनों तक चली इस कार्यशाला में मेटलैब (MATLAB) का उपयोग विशेष रूप से मशीन लर्निंग, इमेज प्रोसेसिंग, बायोइंफॉर्मेटिक्स, सेंसर नेटवर्क, अर्थशास्त्र और भौतिकी जैसे क्षेत्रों में कैसे किया जाए, इस पर गहन जानकारी दी गई। प्रतिभागियों को न केवल सैद्धांतिक ज्ञान, बल्कि प्रैक्टिकल प्रोग्रामिंग के माध्यम से भी मेटलैब के अनुप्रयोगों को सीखने का अवसर मिला।

प्रशिक्षकों ने बताया कि कैसे मेटलैब शोध कार्यों को सरल और प्रभावशाली बना सकता है। कार्यशाला के दौरान कई वास्तविक जीवन के उदाहरणों के साथ शोध आधारित परियोजनाओं की कार्यप्रणाली पर भी प्रकाश डाला गया।

इस कार्यशाला का उद्देश्य शिक्षकों, शोधार्थियों और छात्रों को मेटलैब जैसे तकनीकी टूल्स के जरिए अनुसंधान में दक्ष बनाना और उन्नत तकनीकों का व्यवहारिक ज्ञान प्रदान करना था।

Read Also: Kolhan University : 27 जुलाई से 23 केंद्राें पर शुरू हाेगी स्नातक पहले सेमेस्टर की परीक्षा

Related Articles