- -, 1.92 लाख रुपये की धोखाधड़ी का खुलासा
नई दिल्ली : उत्तरी दिल्ली की साइबर पुलिस ने फर्जी लोन घोटाले का पर्दाफाश कर दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान पवन कुमार और मोहम्मद रेहबर के रूप में हुई है। यह गिरोह बजाज फाइनेंस के अधिकारियों का रूप धरकर लोगों को फर्जी लोन का लालच देकर ठगी करता था।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक शिकायतकर्ता ने 1,92,599 रुपये की ठगी किए जाने की शिकायत दी थी। जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। शिकायत में शिकायतकर्ता ने बताया था कि उन्हें 25 लाख रुपये के लोन का लालच देकर प्रोसेसिंग फीस के नाम पर पैसे ट्रांसफर करवाए गए। न ही लोन मिले और खाते से अनधिकृत ट्रांजेक्शन भी हो गए। पुलिस की जांच टीम ने इस ठगी के मनी ट्रेल को ट्रैक किया और प्राप्त सुरागों के आधार पर तिलक नगर और सभापुर एक्सटेंशन में छापेमारी कर आरोपियों को 9 और 13 जून को गिरफ्तार कर लिया।पता चला कि आरोपी पवन कुमार बजाज फाइनेंस के अधिकारी बनकर कॉल करता और लोन का वादा कर फीस मांगता।
मोहम्मद रेहबर पैसे निकालने और खातों को मैनेज करता। सबूत छिपाने के लिए फोन और चेक बुक छत में रखे जाते। पुलिस को पवन से 10 कीपैड फोन, 5 स्मार्टफोन, 2 चेकबुक और 1 पीसी बरामद हुए। मोहम्मद रेहबर से ओप्पो फोन, पासबुक और डेबिट कार्ड मिला। जांच में सामने आया है कि आरोपी 10 अन्य ठगी मामलों से जुड़े हैं। साथ ही उनके सह-आरोपी संदीप और यशीष की तलाश जारी है।