Home » Vaibhav Taneja Tesla: भारतीय मूल के वैभव तनेजा बने टेस्ला के सीएफओ, कंपनी ने दी जानकारी

Vaibhav Taneja Tesla: भारतीय मूल के वैभव तनेजा बने टेस्ला के सीएफओ, कंपनी ने दी जानकारी

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

न्यूयॉर्क, अमेरिका: विश्व की बड़ी कंपनियों में भारतीय मूल के लोगों का दबदबा बढ़ता जा रहा है। गुगल, माईक्रोसाफ्ट, जैसी बड़ी कंपनियों के बाद अब यूएस-बेस्ड इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला (Tesla) ने भारतीय मूल के वैभव तनेजा (Vaibhav Taneja) को नया चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (सीएफओ) नियुक्त किया है। एलन मस्क की स्वामित्व वाली ऑटोमेकर कंपनी टेस्ला ने सोमवार को यह जानकारी एक एक्सचेंज फाइलिंग में शेयर बाजार को दी। कंपनी ने पिछले सीएफओ जॅचरी किरखोर्न (Zachary Kirkhorn) के पद छोड़ने के बाद यह घोषणा की है। जो जानकारी सामने आ रही है कि उसके तहत वैभव तनेजा को टेस्ला का सीएफओ (CFO) शुक्रवार को ही बना दिया गया था। लेकिन जानकारी अब सामाने आयी है। इसके साथ ही वह कंपनी के चीफ अकाउंटिंग ऑफिसर यानी सीएओ (CAO) की वर्तमान भूमिका भी निभाते रहेंगे।

Zachary Kirkhorn की लेंगे जगह

वैभव तनेजा को यह जिम्मेदारी टेस्ला के सीएफओ Zachary Kirkhorn की जगह पर दी गई है। एलन मस्क के नेतृत्व वाली कंपनी के साथ किरखोर्न के 13 साल के कार्यकाल को कंपनी ने ‘जबर्दस्त विस्तार और विकास” का दौर बताया है। लेकिन पिछले चार वर्षों से टेस्ला के मास्टर ऑफ कॉइन और सीएफओ किरहॉर्न ने हाल ही में अपने अपने पद से ने इस्तीफा दे दिया। वैभको इस पद पर बैठाने के पीछे कंपनी का मुख्य उद्देश्य भारतीय बाजार में टेस्ला के आने से जुड़ा है। कंपनी के मालिक मस्क भी खुद भारत दौरे पर आने वाले हैं।

कई साल से कंपनी से जुड़े हैं वैभव:

तनेजा मार्च, 2019 से टेस्ला के सीएओ और मई, 2018 से कॉरपोरेट नियंत्रक के रूप में काम कर रहे हैं। वह इससे पहले प्राइसवाटर हाउसकूपर्स में भी काम कर चुके हैं। वैभव अपने करियर में कई मल्टीनेशनल कंपनियों के साथ काम कर चुके हैं। टेस्ला में मौजूदा भूमिका से पहले उनके पास कॉरपोरेट कंट्रोलर की जिम्मेदारी थी। वह सीएफओ का पद छोड़कर जा रहे Zachary Kirkhorn और उनसे पहले टेस्ला के सीएफओ रहे दीपक आहुजा के साथ काम कर चुके हैं। टेस्ला से पहले वैभव सोलरसिटी में वाइस प्रेसिडेंट थे।

Related Articles