गोरखपुर : गणतंत्र दिवस, वसंत पंचमी और निराला जयंती के अवसर पर दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के हिंदी एवं आधुनिक भारतीय भाषा तथा पत्रकारिता विभाग की ओर से एक सप्ताह तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
इसकी जानकारी देते हुए विभागाध्यक्ष प्रो. कमलेश कुमार गुप्त ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रमों की शुरुआत 25 जनवरी को ‘सामाजिक समरसता और भारतीय संविधान’ विषय पर भाषण प्रतियोगिता से होगी। इसमें विभाग के हिंदी तथा पत्रकारिता के परास्नातक छात्र भागीदारी करेंगे। इसी दिन पत्रकारिता विभाग के पत्र ‘विश्व संवाद’ के संविधान विशेषांक का भी लोकार्पण होगा।
प्रो. गुप्त ने बताया कि 27 जनवरी को काव्य पाठ का आयोजन होगा। इसमें पाठ्यक्रम की कविताओं का पाठ किया जाएगा और 29 जनवरी को निबंध प्रतियोगिता आयोजित होगी। इसी क्रम में एक फरवरी को वसंत पंचमी और निराला जयंती के अवसर पर प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा और निराला की चुनी हुई कविताओं का पाठ के अतिरिक्त विभिन्न वक्ताओं के व्याख्यान होंगे।
अंग्रेजी विभाग में “शोध पत्र प्रस्तुति प्रतियोगिता” आज
डीडीयू के अंग्रेजी विभाग में 24 जनवरी (शुक्रवार) को “शोध पत्र प्रस्तुति प्रतियोगिता” का आयोजन होगा। यह प्रतियोगिता शोधार्थियों के शोध कौशल, प्रस्तुति क्षमता और व्यक्तित्व विकास को निखारने का एक बेहतरीन मंच प्रदान करेगी। प्रो. अजय शुक्ला ने बताया कि कुलपति प्रो. पूनम टंडन हमेशा इस बात में विश्वास करती हैं कि छात्रों को ऐसे मंच दिए जाएं, जहां वे अपनी क्षमता को प्रदर्शित कर सकें।
इस प्रतियोगिता में शोधार्थियों की ओर से प्रस्तुत शोध पत्रों का मूल्यांकन विभागीय विशेषज्ञों द्वारा किया जाएगा। साथ ही, श्रोता (शोधार्थी एवं छात्र) भी अंक देंगे। इस आधार पर एक प्रमाण पत्र “श्रोताओं की पसंद” श्रेणी में दिया जाएगा, जो इस प्रतियोगिता की विशेषता है।
इन श्रेणियों में मिलेगा प्रमाण पत्र
- सबसे प्रासंगिक विषय
- सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति
- शोध पद्धति का सर्वोत्तम अनुप्रयोग
- सर्वश्रेष्ठ सामग्री
- सबसे विश्लेषणात्मक शोध पत्र
- सबसे नवीन दृष्टिकोण
- श्रोताओं की पसंद
- सबसे सुसंरचित शोध पत्र
- सबसे सशक्त तर्क वाला शोध पत्र
- सर्वश्रेष्ठ अंतर-विषयी दृष्टिकोण
Read Also: Gorakhpur News: कल से खुलेंगे स्कूल, डीएम ने दिए 10 से 3 बजे तक कक्षाएं चलाने के आदेश