जमशेदपुर: मानगो चौक पर यूं तो रोज डेढ़ बजे के बाद जाम लगता है। लेकिन आज मंगलवार को यहां 11:00 बजे से ही भयंकर जाम लगा हुआ है। मानगो चौक से न्यू पुरुलिया रोड, ओल्ड पुरुलिया रोड और डिमना रोड पर काफी दूर तक वाहनों की कतार है। ट्रैफिक पुलिस के सिपाही जाम खत्म कराने की कोशिश में लगे हुए हैं। लेकिन, चारों तरफ से वाहन आ जाने की वजह से जाम खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है।
मानगो का बड़ा पुल भी जाम है और इसकी वजह है मानगो बस स्टैंड गोल चक्कर पर साकची की तरफ जाने वाले वाहनों को रोक दिया जाना। मानगो चौक पर तरबूज बेचने वाले वसीम के अनुसार मानगो चौक पर सुबह 11:00 बजे से जाम लगना शुरू हुआ। जाम का प्रमुख कारण मानगो बस स्टैंड गोल चक्कर पर वाहनों को रोक दिया जाना था। यहां काफी देर तक वाहनों को रोक कर भुइयांडीह की तरफ से साकची के पुराना कोर्ट गोल चक्कर की तरफ जाने वाली ट्रकों और ट्रेलर को निकाला जा रहा था। इसी के चलते जाम लगा। इसके अलावा मानगो में न्यू पुरुलिया रोड पर ओवर ब्रिज के पिलर बना रहे हैं।

इस वजह से थोड़ी दूर तक सड़क वन वे कर दी गई है। एक ही लेन से आने और जाने का काम चल रहा है। सड़क संकरी होने की वजह से भी यहां जाम की स्थिति रहती है। बताते हैं कि अभी जाम की स्थिति भयंकर हो गई है। ओल्ड पुरुलिया रोड और डिमना रोड दोनों तरफ से वाहन आमने सामने आ गए। इस वजह से आगे जाने का रास्ता ब्लॉक हो गया है। ट्रैफिक पुलिस के सिपाही किसी तरह एक-एक कर वाहनों को निकाल कर लोगों को जाम से मुक्ति दिलाने की कोशिश में लगे हुए हैं।
गौरतलब है कि मानगो चौक पर जाम की समस्या काफी पुरानी है। इसी से निजात दिलाने के लिए सरकार यहां फ्लाईओवर का निर्माण कर रही है। कहा जा रहा है कि फ्लाईओवर का निर्माण होने के बाद ही मानगो के लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी। मानगो चौक पर फल की दुकान लगाने वाले रमेश प्रसाद बताते हैं कि यहां प्रतिदिन स्कूलों की छुट्टी के समय जाम लगता है। लेकिन आज सुबह 11:00 बजे से ही जाम लग गया है।
Read also – Jamshedpur Combing Operation: 41 बदमाश गिरफ्तार, 839 अपराधियों का हुआ सत्यापन