रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ फिल्म से रातों रात चर्चा में आईं तृप्ति डिमरी पर गंभीर आरोप लगा है. मामला इतना बड़ा हो गया कि एक्ट्रेस को इस खुद पर लगे आरोप के जवाब में बयान जारी करना पड़ा. यह कहने में कोई गुरेज नहीं है कि तृप्ति डिमरी एनिमल के बाद अपनी खूबसूरती के लिए फैंस के बीच छाई रही है.
लेकिन राजकुमार राव के साथ अपनी आगामी फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ की रिलीज से पहले एक्ट्रेस के पोस्टर पर कालिख लगा दी गई. कई महिलाओं ने एक्ट्रेस के खिलाफ अपनी कड़ी नाराजगी जाहिर की है. साथ ही फिल्म के बहिष्कार की भी मांग की है. पूरा मामला जयपुर के एक इवेंट का है. जहां पर तृप्ति डिमरी बतौर गेस्ट पहुंचने वाली थीं.
एक रिपोर्ट अनुसार इस इवेंट में आने के लिए तृप्ति को तकरीबन 6 लाख के करीब की फीस दी गई .लेकिन एक्ट्रेस नहीं पहुंची. खबर है कि मनीष मल्होत्रा के शो के लिए उन्होंने इस इवेंट में आने से इंकार कर दिया. यह भी जानकारी सामने आई है कि एक्ट्रेस ने जयपुर के फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री लेडीज ऑर्गेनाइजेशन से पैसे लिए थे, लेकिन वह पहुंच नहीं पाईं.
सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो सामने आया है. इस विडियो में महिलाएं यह कहती हुई नजर आ रही है कि मुंह काला करो इसका और कोई इसकी मूवी नहीं देखेगा. इस वीडियो में एक महिला यह भी कह रही है कि ये लोग वादा करते हैं और नहीं आते हैं. कोई इन्हें जनता भी नहीं और इतने नखरे हैं. यह सेलिब्रिटी कहलाने के लायक नहीं हैं.
इस विडियो के वायरल होने के बाद तृप्ति की टीम ने ऑफिशियल बयान जारी किया है. बयान में लिखा है कि विक्की विद्या के वो वाला वीडियो के प्रमोशन के दौरान तृप्ति डिमरी ने अपने सभी प्रोफेशनल ड्यूटी को निभाया है. पोस्ट में आगे लिखा गया है कि एक्ट्रेस ने ऐसे किसी भी इवेंट के लिए हामी नहीं भरी थी और न ही हां कहने की बात की थी. एक्ट्रेस ने किसी भी तरह का पेमेंट भी नहीं लिया है.
