नई दिल्ली : संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को संसद में अपनी बात रखते हुए, यह कहा कि सरकार की सख्त कार्रवाई आर्थिक अपराध के विरुद्ध जारी रहेगी। वित्त मंत्री ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट और कालाधन कानून (2015) के अंतर्गत की गई कार्रवाई के असर दिखने की बात कही।
संपत्ति नीलाम कर, बैंकों को लौटाई गई करोड़ों की राशि
संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पूरक अनुदान मांग के जवाब में मनी लांड्रिंग और कालाधन कानून के साथ-साथ ED की कार्रवाई के फलस्वरूप बैंकों को वापस मिले धन का एक संक्षिप्त ब्यौरा दिया। वित्त मंत्री ने कहा कि ED ने संपत्ति नीलामी और अन्य कार्रवाई द्वारा आर्थिक अपराधियों से लगभग 22 हजार 280 करोड़ रुपये की राशि वापस वसूलकर बैंकों को लौटाई है। इसमें विजय माल्या के 14,131 करोड़ रुपये और नीरव मोदी के 1,052 करोड़ रुपये की संपत्ति सरकारी बैंकों को सुपुर्द किए गए। इसी क्रम में मेहुल चोकसी के 2,565 करोड़ की जब्त संपत्ति की नीलामी कर, इससे मिले धन को बैंकों को वापस लौटाया जाएगा।
कालेधन को लाया जाएगा वापस
वित्त मंत्री के अनुसार काले धन को वापस लाया जाएगा और इस दिशा में लगातार प्रयास भी किए जा रहे हैं। अब तक 582 मामले में 33,393 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता चला है। मूल्यांकन वर्ष 2024- 25 के बीच में 2 लाख करदाताओं ने विदेश में अपनी संपत्ति की जानकारी दी है। वित्त मंत्री ने इसे कालाधन कानून के अंतर्गत की गई कार्रवाई का असर बताया।
Read Also-Sambhal Another Temple Found : संभल में मिला एक और मंदिर, 1992 के दंगे के बाद से था बंद