Home » Delhi News : विजय विहार थाना पुलिस ने सुलझाया सनसनीखेज हत्याकांड : चार आरोपी गिरफ्तार, दो नाबालिग पकड़े गए

Delhi News : विजय विहार थाना पुलिस ने सुलझाया सनसनीखेज हत्याकांड : चार आरोपी गिरफ्तार, दो नाबालिग पकड़े गए

Delhi News : 29 जून को दिल्ली के विजय विहार में मिली थी युवक की लाश

by Rakesh Pandey
Delhi News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : रोहणी के विजय विहार थाना क्षेत्र में 29 जून को एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हुआ, जिसमें थाना विजय विहार की पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया और दो नाबालिगों को पकड़ लिया है। डीसीपी राजीव रंजन ने बताया कि 29 जून को महाराणा प्रताप पार्क, विजय विहार में एक पीसीआर कॉल के जरिए एक पुरुष की लाश मिलने की सूचना मिली।

स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच में पाया गया कि मृतक गोरखपुर निवासी मनीष (25) के दोनों हाथ एक सफेद गमछे से पीछे बंधे थे। इसके आधार पर थाना विजय विहार में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।  प्रारंभिक जांच में हत्या का मकसद लूटपाट प्रतीत होता है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने मनीष को अकेला पाकर उसका मोबाइल फोन और बैग छीनने की कोशिश की। मनीष के विरोध करने पर उन्होंने उसे गमछे से हाथ बांधकर गला घोंटकर हत्या कर दी और उसका मोबाइल व बैग

लेकर स्कूटी से फरार हो गए।  मामले की गंभीरता को देखते हुए एक टीम गठित कर ने दो इकाइयों में बंटकर जांच शुरू किया। सीसीटीवी फुटेज की जांच और स्थानीय मुखबिरों की मदद से तकनीकी निगरानी की गई। तकनीकी विश्लेषण से पता चला कि मृतक का मोबाइल फोन एक अलग सिम के साथ सक्रिय था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों करण उर्फ डोरेमॉन (22), आकाश (23), सुमित (22), राहुल (18) और दो नाबालिगों को पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने अपराध कबूल किया और मृतक का मोबाइल व महत्वपूर्ण दस्तावेज उनके कब्जे से बरामद किए गए।  करण उर्फ डोरेमॉन (लाल क्वार्टर्स, विजय विहार) पहले पांच चोरी के मामलों में शामिल रहा है। आकाश और सुमित बेघर हैं, जबकि राहुल विजय विहार फेज-1 का निवासी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और आगे की जांच जारी है।

 जून 2025 में 29 अवैध विदेशी नागरिकों को निर्वासित किया

द्वारका जिला पुलिस ने बांग्लादेश, आइवरी कोस्ट, नाइजीरिया सहित अन्य देशों के नागरिकों पर की कार्रवाई 

नई दिल्ली : द्वारका जिला पुलिस इकाई ने जून में अवैध रूप से रह रहे 29 विदेशी नागरिकों को पकड़कर निर्वासित करने की कार्रवाई की। इनमें बांग्लादेश (18), आइवरी कोस्ट (04), नाइजीरिया (03), लाइबेरिया (02), तंजानिया (01) और बेनिन (01) के नागरिक शामिल हैं।  द्वारका जिला पुलिस की विशेष स्टाफ (11), थाना डबरी (07), नारकोटिक्स रोधी सेल (06), थाना मोहन गार्डन (03), एएटीएस (01) और थाना उत्तम नगर (01) की टीमों ने डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि पुलिस ने खुफिया जानकारी के आधार पर उन विदेशी नागरिकों को पकड़ा जो बिना वैध वीजा के भारत में रह रहे थे या घूम रहे थे।

पकड़े गए विदेशियों में तंजानिया का एक, लाइबेरिया का दो, नाइजीरिया के तीन, आइवरी कोस्ट के चार और बांग्लादेश के 18 लोगों को पकड़ा गया है। जो अवैध रूप से रह रहे थे। इन सभी विदेशी नागरिकों को बिना वैध वीजा के भारत में रहते पाया गया। इन्हें विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जिन्होंने उनके निर्वासन का आदेश दिया। इसके बाद, इन्हें नजरबंदी केंद्र भेज दिया गया। दिल्ली पुलिस का यह अभियान अवैध प्रवास पर नियंत्रण और देश के संसाधनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Read Also- Delhi Police News : बारिश बनी आफत : जलभराव से जाम, दिल्ली POLICE ने संभाली मोर्चा, संगम विहार, अक्षरधाम, रोहतक रोड समेत कई इलाके जलमग्न

Related Articles