Home » ग्रामीणों ने किया पीएलएफआई कमांडर मेटा टाइगर सहित दो का ‘सेंदरा’

ग्रामीणों ने किया पीएलएफआई कमांडर मेटा टाइगर सहित दो का ‘सेंदरा’

गिरु में दो व भरडिहा हाट में एक युवक की हत्या में भी आया था उसका नाम

by Rajeshwar Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम के नक्सल प्रभावित गुदड़ी थाना क्षेत्र के टोमडेल पंचायत में पीएलएफआई कमांडर मेटा टाइगर सहित पीएलएफआई के दो उग्रवादियों का ग्रामीणों ने तीर मार कर (सेंदरा) कर दिया। इसके बाद पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। हालांकि इस घटना के बाद पीएलएफआई कमांडर के शव का एक फोटो सामने आया है। हालांकि, पुलिस ने अभी तक इस घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। पीएलएफआई कमांडर की हत्या की चर्चा पर पुलिस भी घटना के चर्चा के सत्यापन में लगी हुई है। पीएलएफआई कमांडर मेटा टाइगर पिछले दिनों गुदड़ी थाना क्षेत्र के गिरु में दो युवकों की हत्या में आरोपी था। इसके अलावा गोईलकेरा थानाक्षेत्र के भरडिहा हाट में पिछले दिनों हुई एक युवक की हत्या के मामले में भी उसके नाम आया था।

निर्दोष ग्रामीणों पर अत्याचार के खिलाफ आंदोलन छेड़ा

पीएलएफआई के उग्रवादी व अन्य कई समर्थक पिछले कुछ माह से गुदड़ी, आनंदपुर, सोनुवा, गोइलकेरा आदि में आतंक फैलाए हुए हैं। उग्रवादी व उनके समर्थक अवैध बालू, वाहन चालकों के अलावा अन्य ग्रामीणों को डरा-धमका कर लेवी देने के लिए मजबूर कर रहे थे। इसके साथ ही निर्दोष ग्रामीणों की पिटाई भी कर रहे थे। इससे तंग आकर करीब 30 गांव के ग्रामीणों ने क्षेत्र से अपराधियों व उग्रवादियों का खात्मा करने का निर्णय लिया था।
इसे लेकर हजारों ग्रामीण पारंपरिक हथियार तीर-धनुष, भाला, दाउली, कुल्हाड़ी सहित अन्य धारदार हथियार से लैस होकर उग्रवादियों के खिलाफ जनआंदोलन शुरू कर दिया है।

वे पिछले तीन दिनों से इलाकों में पहाड़ी के 40 किलोमीटर दायरे में ऑपरेशन सेंदरा के लिए घूम-घूम कर उग्रवादी व अपराधियों की तलाश में जुटे हैं। इसी क्रम में ग्रामीणों के हाथ पीएलएफआई कर ग्रुप लीडर मेटा टाइगर मिल गया। मेटा टाइगर पूर्व उग्रवादी शनिचर सुरीन का भतीजा था। जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों की एक बैठक शुक्रवार को गुदड़ी के लोढ़ाई में हुई थी। शुक्रवार को लोढ़ाई में लगने वा साप्ताहिक हाट भी बंद रहा। शनिवार को गोइलकेरा का सेरेंगदा बाजार भी बंद रहा।

पिछले दिनों दो स्थान पर तीन की हुई हत्या

विगत 24 नवंबर की देर रात को गुदड़ी थाना के गिरु गांव में गांव के ही रवि तांती व रवि के घर आए खूंटी निवासी युवक घनसा टोपनो की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। घटना में गुदड़ी पुलिस ने पीएलएफआई कमांडर मेटा टाइगर व गोमिया पर हत्या व उग्रवादी हिंसा के मामले में केस दर्ज किया था। वहीं, 27 नवंबर को शाम के समय अज्ञात अपराधियों ने गोइलकेरा थाना क्षेत्र के भरडीहा बाजार में सेरेंगदा गांव के एक युवक नमन लोमगा की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। इसके अलावा करीब दो सप्ताह से गोइलकेरा थाना क्षेत्र में सारुडा गांव का एक व्यक्ति लापता है, जिसकी हत्या होने की आशंका जतायी जा रही है।

पुलिस कर रही घटना का सत्यापन : डीआईजी

डीआईजी मनोज रतन चोथे ने कहा कि किसी वारदात को अंजाम देने आए पीएलएफआई के कमांडर के मारे जाने की सूचना है। पुलिस मामले का सत्यापन कर रही है।

जेएलटी के खिलाफ सेंदरा अभियान चला

झारखंड लिबरेशन टाइगर (जेएलटी) का आतंक 2005 में टोकलो , कराईकेला, बंदगांव थाना क्षेत्र में मचा था। अवैध असूली, क्षेत्र के शिक्षक, व्यापारी से रंगदारी और निर्दोष ग्रामीणों को मारपीट कर उनकी हत्या करना आम बात थी। इन मामलों में पुलिस कुछ खास नहीं कर पाई थी। इसके बाद टोकलो ,कराईकेला, बंदगांव आदि थाना क्षेत्र के हजारों ग्रामीणों ने पारंपरिक हथियार लेकर 24 घंटा सेंदरा अभियान शुरू किया। इस अभियान में दो दर्जन से अधिक अपराधियों की हत्या होने की सूचना मिली थी, लेकिन एक भी शव बरामद नहीं हुआ। इस अभियान के बाद क्षेत्र में शांति है।

Read also- Giridih Police Success : पुलिस ने किया बड़े साइबर रैकेट का खुलासा, तीन शातिर आरोपी गिरफ्तार

Related Articles