रांची : Villagers took hostage Love Birds: दुमका जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र की कारूडीह पंचायत के नवाडीह गांव में रविवार को ग्रामीणों ने एक आदिवासी प्रेमीयुगल को पकड़ रखा है। बंधक बनाकर रखे गए इस प्रेमी युगल को छुड़ाने की कोशिश नाकाम रहने पर पुलिस ने गांव के बाहर डेरा डाल दिया है। दरअसल, आपत्तिजनक स्थिति में इस प्रेमी युगल को लोगों ने पकड़कर प्रधान के हवाले कर दिया था।
Villagers took hostage Love Birds: ग्रामीणों के विरोध के कारण बैरंग लौटी पुलिस
सोमवार को पुलिस दोनों को ग्रामीणों की कैद से आजाद कराई गई, लेकिन गांव में पुलिस टीम को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। विरोध के कारण पुलिस को मजबूरन वापस लौटना पड़ा। इसके बाद मंगलवार की सुबह से जरमुंडी एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस गांव में डेरा डाले हुए हैं।
Villagers took hostage Love Birds: शादीशुदा हैं प्रेमी युगल, ग्रामीणों ने लगाया तीन लाख जुर्माना
दरअसल, ग्रामीणों की कैद में जो प्रेमी युगल हैं, वह शादीशुदा हैं। ग्रामीणों ने इस शादीशुदा आदिवासी युगल पर तीन लाख का जुर्माना लगाया है। दोपहर तक जुर्माना की राशि नहीं मिलने के कारण भी दोनों को आजाद नहीं कराया जा सका था।
गुजरात में काम के दौरान परवान चढ़ा प्रेम
आदिवासी महिला अपने पति के साथ गुजरात में काम करती है। वहां पर गोपीकांदर का एक युवक भी काम करता था। वहीं युवक की महिला से दोस्ती हो गई। शुक्रवार को महिला पति को छोड़कर गुजरात से वापस आई तो प्रेमी भी साथ आ गया और अपने घर गोपीकांदर जाने की बजाय महिला के घर आ गया। दो दिन से वह महिला के साथ था।
Villagers took hostage Love Birds:गुजरात से महिला के पति के आने का इंतजार
रविवार की शाम ग्रामीणों ने शक होने पर दोनों को घर में आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। इसके बाद दोनों को प्रधान के सुपुर्द कर दिया गया। सोमवार की शाम से ही इस मामले को लेकर गांव में पंचायत चल रही है। ग्रामीणों ने दोनों पर तीन लाख का जुर्माना लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि महिला का पति गुजरात से गांव आने के लिए रवाना हो चुका है। उसके आने के बाद ही अब कोई फैसला लिया जाएगा। सुरक्षा के लिहाज से जरमुंडी और रामगढ़ थाना की पुलिस गांव में डेरा डाले हुए है।
Read Also-Blast in Delhi: दिल्ली की फैक्ट्री हुआ ब्लास्ट, तीन लोगों की मौत, छह घायल