गिरिडीह : भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हिंसा किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं हो सकती और ममता बनर्जी सरकार की भूमिका गंभीर सवालों के घेरे में है।
गिरिडीह में पत्रकारों से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री ने मुर्शिदाबाद सहित कई इलाकों में हो रही हिंसा पर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने कहा,
“पश्चिम बंगाल में एक विशेष समुदाय को प्राथमिकता देकर हिंसा को बढ़ावा दिया जा रहा है। जबकि वहां विभिन्न समुदायों के लोग रहते हैं और सभी को सुरक्षा देना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है।”
‘घरों में घुसकर हो रही है हिंसा, जलाए जा रहे हैं घर’
अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि “आज जो हालात हैं, उनमें उपद्रवी घरों में घुसकर हिंसा कर रहे हैं, घरों को जलाया जा रहा है और लोगों की हत्या तक की जा रही है। यह न सिर्फ मानवता के खिलाफ है, बल्कि कानून-व्यवस्था पर भी गहरी चोट है।” उन्होंने ममता सरकार पर सीधा आरोप लगाया कि “राज्य सरकार एक विशेष वर्ग को बढ़ावा देने में लगी हुई है, और उसी के इशारे पर हिंसा हो रही है।”
‘कानून बन चुका बिल, हिंसा के जरिए विरोध दुर्भाग्यपूर्ण’
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि जिस बिल को संसद ने पास किया, राष्ट्रपति ने उस पर मुहर लगाई और जो अब कानून का रूप ले चुका है, उसके खिलाफ सड़क पर उतरकर हिंसा करना किसी भी तरह जायज़ नहीं ठहराया जा सकता। उन्होंने कहा,
“अगर ममता सरकार सच में संविधान के प्रति प्रतिबद्ध होती, तो अंबेडकर जयंती के दिन वो कानून की रक्षा करती, न कि अराजकता का समर्थन।”
बाबा साहेब को दी श्रद्धांजलि
इससे पूर्व अन्नपूर्णा देवी ने भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया और संविधान निर्माता को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेश साव, जिला अध्यक्ष महादेव दुबे सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।