Home » मेलबर्न में विराट कोहली की मीडियाकर्मी से बहस, कहा- Privacy चाहिए

मेलबर्न में विराट कोहली की मीडियाकर्मी से बहस, कहा- Privacy चाहिए

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने स्पष्ट किया कि मीडियाकर्मी उनकी या उनके परिवार की सहमति के बिना फोटोज नहीं ले सकते है।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

खेल डेस्क। पब्लिक लाइफ से दूर होने के लिए ही भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली लंदन जाकर बस गए थे। लेकिन कैमरा उनका पता हर जगह ढूंढ ही लेता है। कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए मेलबर्न पहुंचे। वहां पर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया पर उन्होंने अपना आपा खो दिया।

रिपोर्ट के अनुसार, कोहली को लगा कि उनके परिवार को मीडिया कवर कर रहा है, जिसके कारण वह मेलबर्न एयरपोर्ट पर मीडियाकर्मियों से भिड़ गए। पूर्व भारतीय कप्तान ने स्पष्ट किया कि वे उनकी या उनके परिवार की सहमति के बिना फोटोज नहीं ले सकते है। रिपोर्टर थियो डोरोपोलस ने कहा, ‘हम इंतजार कर रहे थे, लेकिन कैमरों को देखकर कोहली को गलतफहमी हो गई और वो थोड़ा गर्म हो गए। उन्हें लगा कि मीडियाकर्मी उनके बच्चों के साथ उनकी वीडियो बना रहा है।

मीडिया का दावा- नहीं बना रहे थे कोहली के परिवार का वीडियो
बाद में कोहली ने स्पष्टता देते दुए कहा कि “मेरे बच्चों के साथ मुझे प्राइवेसी की आवश्यकता है, आप मुझसे पूछे बिना उन्हें फिल्म नहीं कर सकते है। बाद में ऑस्ट्रेलियन मीडिया के रिपोर्ट में दावा किया गया कि पत्रकार और कैमरामैन ने कोहली से कहा कि वे उनके परिवार के सदस्यों के साथ उनकी फिल्म नहीं बना रहे हैं। इसके बाद कोहली ने कैमरापर्सन से हाथ मिलाया और चले गए।

ऑस्ट्रेलिया दौरे में कोहली का प्रदर्शन निराशाजनक
मैच की बात करें तो, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में फॉर्म में आ में कोहली को थोड़ा वक्त लगा जबकि वह पर्थ में दूसरे टेस्ट में शतक बनाने में सफल रहे। इस ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनके बाकी प्रदर्शन निराशाजनक रहे हैं। उस शतक के अलावा, उनके स्कोर 5, 7, 11 और 11 रहे। ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर सात शतक जड़ने वाले पूर्व भारतीय कप्तान के लिए प्राथमिक चिंता उनका आउट होना है। वह बार-बार ऑफ स्टंप के बाहर गेंदों पर गिर गए, जिससे उनकी तकनीक और सजगता के बारे में सवाल उठ रहे हैं।

Related Articles