क्राइम डेस्क। जामताड़ा साइबर थाने की पुलिस सोमवार की देर शाम छापेमारी के दौरान पांच शातिर साइबर ठगों का दबोचा है। इन आरोपितों पुलिस की पूछताछ में जो खुलासे हुए हैं, वह चौंकाने वाले हैं। इन आराेपितों में शामिल करमाटांड़ के मुरलीडीह का विशाल मंडल साइबर अपराध करने के साथ ही अन्य ठगों के लिए महाजनी का काम करता था। यह साइबर अपराधियों को हर तरह के खर्चे के लिए पैसे ब्याज पर देता था।
इतना ही नहीं किसी के पकड़े जाने के बाद उसकी जमानत व कोर्ट कचहरी का खर्च भी वही उठाता था। इसके एवज में वह ऐसे ठगों से अपने पैसे सूद समेत वसूलता था। साथ ही खर्च देकर क्षेत्र के युवाओं को साइबर अपराध से जुड़ने का प्रोत्साहन देने का काम कर रहा था। पुलिस सूत्रों के अनुसार विशाल पुराना व शातिर साइबर ठग है और उसके खिलाफ अन्य राज्यों में इससे संबंधित मामले भी दर्ज हैं। टीम उसके द्वारा साइबर ठगी के जरिए अर्जित संपत्तियों का भी ब्योरा जुटा रही है। ताकि ईडी को उसकी संपत्ति अटैच की जा सके।
साइबर ठगों के लिए महाजनी का काम करता था विशाल मंडल
इस बात की जानकारी मंगलवार दोपहर बाद प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जामताड़ा एसपी अनिमेष नैथानी ने दी। उन्होंने बताया कि विभाग को सूचना मिली थी कि करमाटांड़ क्षेत्र में ये शातिर इन दिनों सक्रिय हैं। साइबर डीएसपी मजरूल होदा, थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह व विश्वनाथ सिंह की अगुवाई टीम गठित कर सोमवार को करमाटांड़ थाना क्षेत्र के घोषबाद और मुरलीडीह गांव में छापेमारी की गई। मौके से पांच साइबर ठग पुलिस की पकड़ में आए। घोषबाद से रियाज अंसारी, जबकि मुरलीडीह गांव से विद़ुर महतो, विशाल मंडल, जयंत विश्वास और अजय यादव पुलिस की गिरफ्त में आया है। सभी आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।
एसपी ने बताया कि आरोपितों के पास से 19 मोबाइल जिनमें से एक आईफोन है, 34 अलग-अलग कंपनियों के सिम कार्ड, दो एटीएम कार्ड और तकरीबन ढाई लाख के मूल्य का सोने के चेन व लाकेट बरामद हुए हैं। ये शातिर लोगों को क्रडिट का केवाईसी अपडेट करने व नए क्रेडिट देने के नाम पर झांसे में लेकर ठगी करते थे।
पुलिस की टैक्निकल सेल इन आरोपितों के मोबाइल के डिटेल्स खंगाल रही है। ताकि इस बात का पता चल सके कि इन शातिरों ने अबतक कितने लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाया है। अभी तक इनके द्वारा तेलंगाना, महाराष्ट, छत्तीसगढ़ समेत अन्य कुछ राज्यों में ठगी करने के साक्ष्य मिल रहे हैं। इसकी गहन पड़ताल की जा रही है।
READ ALSO: Cyber Crime : चाचा-भतीजा मिल कर रहे थे साइबर ठगी, मिले 16,38,000 कैश, पांच धराए