धनबाद : झारखंड के धनबाद जिला अंतर्गत बलियापुर थाना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। हटिया चौक के समीप सीसीटीवी कैमरे में कुछ संदिग्ध गतिविधियां कैद हुई हैं, जिससे इलाके में चिंता और दहशत का माहौल है। पुलिस को सूचना मिलने के बाद सघन जांच अभियान शुरू कर दिया गया है।
सीसीटीवी फुटेज में दिखे छह संदिग्ध, कंधे पर दिखा हथियारनुमा वस्तु
1 मई की रात करीब 1.00 बजे की सीसीटीवी फुटेज में छह संदिग्ध व्यक्ति नजर आए हैं। ये सभी गली में इधर-उधर ताकते हुए प्रवेश करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इनमें से कुछ के कंधों पर हथियार जैसी कोई वस्तु लटकी हुई है, जबकि हाथों में चमकदार वस्तुएं भी दिखाई दी हैं।
स्थानीय लोगों ने दी सूचना, पुलिस ने मौके पर की जांच
सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। बलियापुर थाना प्रभारी आशीष भारती के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आसपास के क्षेत्रों में जांच शुरू की। हालांकि, फिलहाल कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है। थाना प्रभारी आशीष भारती ने कहा कि संदिग्धों के पास हथियार होने की पुष्टि अभी नहीं की जा सकती। फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है।
विधायक बबलू महतो ने जताई चिंता
सिंदरी विधायक चंद्रदेव उर्फ बबलू महतो ने भी मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा:
‘सीसीटीवी फुटेज देखकर लगता है कि ये संदिग्ध बाहर से आए हुए हैं। उनकी वेशभूषा भी सामान्य नहीं है। मैंने पुलिस से तत्काल जांच की मांग की है’।
विधायक ने क्षेत्रवासियों से सतर्क रहने की अपील की है और पुलिस से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।
इलाके में अन्य सीसीटीवी फुटेज की भी जांच
पुलिस अन्य सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग खंगाल रही है, जिससे संदिग्धों की पहचान और गतिविधियों का पता लगाया जा सके।
स्थानीय पुलिस ने लोगों से भी अपील की है कि यदि किसी को संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत थाना को सूचित करें।