Home » जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण के लिए वोटिंग जारी, 3 बजे तक 46.12% मतदान

जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण के लिए वोटिंग जारी, 3 बजे तक 46.12% मतदान

विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज 25 सितंबर को जम्मू-कश्मीर के छह जिलों की 26 सीटों पर मतदान हो रहा है। दूसरे चरण में कश्मीर घाटी की 15 सीटें और केंद्र शासित प्रदेश के जम्मू संभाग की 11 सीटें शामिल हैं।

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जम्मू-कश्मीर : मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ है और ये शाम के 6 बजे तक चलेगा। चुनाव आयोग ने बताया कि सुबह 11 बजे तक 26 सीटों पर पहले चार घंटों में 24.1 प्रतिशत मतदान हुआ। जिलों में जम्मू के रियासी में 33.4 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि पुंछ में सुबह 11 बजे तक 33.06 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव आयोग ने बताया कि सुबह 11 बजे तक 11.67 प्रतिशत मतदान के साथ श्रीनगर में अब तक सबसे कम मतदान हुआ है। जम्मू-कश्मीर में 3 बजे तक 46.12% मतदान हुआ।

मताधिकार का प्रयोग करके लोकतंत्र को मजबूत बनाये- पीएम मोदी

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करके लोकतंत्र को मजबूत करने में भूमिका निभाने का आग्रह किया। साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी लोगों से लोकतंत्र को मजबूत करने और जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद, भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार से मुक्त करने के लिए आज मतदान करने की अपील की।

कश्मीर और श्रीनगर में आज तीन जिलों में हो रहा मतदान
कश्मीर में आज जिन तीन जिलों में मतदान हो रहा है वे हैं गंदेरबल, श्रीनगर और बडगाम, जबकि जम्मू में रियासी , राजौरी और पुंछ जिले शामिल हैं, जहां हाल ही में आतंकवादी हमले भी हुए हैं।

किन 15 सीटों पर हो रहा आज मतदान
कश्मीर संभाग की जिन 15 सीटों पर आज मतदान हो रहा है उनमें कंगन, गांदरबल, हजरतबल, खानयार, हब्बाकदल, लाल चौक, चन्नपोरा, जदीबल, ईदगाह, सेंट्रल शाल्टेंग, बडगाम, बीरवाह, खानसाहिब, चरार-ए-शरीफ और चादूरा शामिल हैं। जम्मू संभाग की जिन 11 सीटों पर आज मतदान हो रहा है उनमें गुलाबगढ़, रियासी, श्री माता वैष्णो देवी, कालाकोट-सुंदरबनी, नौशेरा, राजौरी, बुद्धल, थन्नामंडी, सुरनकोट, पुंछ हवेली और मेंढर शामिल हैं।

Read Also- DU से की ग्रेजुएशन, LGBTQ और AIDS पर किया काम, कौन है श्रीलंका की नई PM

Related Articles