Lok sabha Election 2024: 1 जून की शाम तक ध्यानस्थ रहेंगे पीएम मोदी
लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए 1 जून को सातवें और अंतिम चरण का मतदान शनिवार को होना है। इस दौरान 8 राज्यों की 57 सीटों के लिए मतदान किया जाएगा। मतदान का समय सुबह के 7 बजे से शाम के 6 बजे तक हैं और इसके बाद 4 जून को वोटों की काउंटिंग की जाएगी और रिजल्ट सामने आएगा। वही इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी विवेकानंद रॉक मेमोरियल में ध्यान के लिए पहुंच चुके हैं। 1 जून की शाम तक पीएम मोदी वही मौजूद रहेंगे। वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। हालांकि विपक्षी पार्टियो की ओर से पीएम मोदी के ध्यान में जाने को लेकर लगातार कटाक्ष किए जा रहे हैं।
Lok sabha Election 2024: अंतिम चरण में कहां-कहां होगा चुनाव?
सातवें चरण में उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों के लिए 144 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इनमें 134 पुरुष और 10 महिला प्रत्याशी हैं। तो वही सातवें चरण में यूपी सहित आठ राज्यों और केंद्र शासित राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग होगी। जिसमें यूपी की 13 सीटों, बिहार की आठ, ओडिशा की छह, झारखंड की तीन, हिमाचल प्रदेश की चार, पश्चिम बंगाल की नौ और चंडीगढ़ की एक सीट शामिल हैं।
Lok sabha Election 2024: सभी की नजरें अब अंतिम चरण के मतदान पर
सातवें व अंतिम चरण को लेकर बीजेपी, कांग्रेस, सपा और बसपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। सबकी नजरें अंतिम फेज में होने वाले मतदान पर टिकी हुई हैं क्योंकि एनडीए और इंडिया गठबंधन के लिए यही दौर अंतिम और यही दौर भारी रहने वाला है। बीजेपी की तरफ से पूर्वांचल की सीटों पर जीत सुनिश्चित करने के लिए अपने स्टार प्रचारकों को चुनाव प्रचार के लिए उतार दिया गया है।
सीएम योगी आदित्यनाथ सहित गृह मंत्री अमित शाह को अहम जिम्मेदारी दी गई थी। बीजेपी के ये दिग्गज नेताओं ने जमकर जनसभाओं को संबोधित किया है। वही अंतिम चरण के लिए राहुल गांधी अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी ने भी पूरी ताकत झोंक दी थी। अब सबकी निगाहें 4 जून पर टिकी हैं, क्योंकि इसी दिन चुनाव के परिणाम आने वाले हैं।
Read Also-लोकसभा चुनाव को लेकर पाकिस्तान में बयानबाजियों का दौर, चाह रहे मोदी की हार