Home » Loksabha Election 2024 Third Phase के 93 सीटों पर वोटिंग कल, थम गया प्रचार

Loksabha Election 2024 Third Phase के 93 सीटों पर वोटिंग कल, थम गया प्रचार

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नयी दिल्ली : Loksabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के तहत 12 राज्यों की 93 सीट के लिए चुनाव प्रचार रविवार शाम छह बजे थम गया। इन सीट पर सात मई यानी  को मतदान होगा। इसी के साथ तीसरे चरण में जिन सीटों पर चुनाव होगा , उनमें गुजरात की 25, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 11, उत्तर प्रदेश की 10, मध्य प्रदेश की 9, छत्तीसगढ़ की 7, बिहार की 5, असम की 4 और गोवा की 2 सीट के चुनाव शामिल हैं।
वहीं, लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण का लिए सभी दलों और प्रत्याशियों ने चुनावी प्रचार (election campaign) में पूरा जोर लगा दिया था।

बिहार की पांच लोकसभा सीट- झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया में वोटिंग होगी, तो उत्तर प्रदेश की 10 लोकसभा सीट संभल, हाथरस, आगरा, फ़तेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला व बरेली की जनता सात मई को अपना प्रतिनिधि वोटिंग कर चुनेगी।

असम की चार लोकसभा सीट धुबरी, कोकराझार, बारपेटा व गौहाटी में वोटिंग होगी। महाराष्ट्र की 11 लोकसभा सीट बारामती, रायगढ़, धाराशिव, लातूर , सोलापुर , माधा, सांगली, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर व हटकनंगले पर जनता वोट डालेगी।

गुजरात की 25 लोकसभा सीट, कच्छ, बनासकांठा, पाटन, महेसाणा, साबरकांठा, गांधीनगर, अहमदाबाद पूर्व, अहमदाबाद पश्चिम, सुरेंद्रनगर, राजकोट, पोरबंदर, जामनगर, जूनागढ़, अमरेली, भावनगर, आनंद, खेड़ा, पंचमहल, दाहोद, वडोदरा, छोटा उदयपुर, भरूच, बारडोली , नवसारी व वलसाड पर सात मई को वोटिंग होगी, तो कर्नाटक की 14 लोकसभा सीट- चिक्कोडी, बेलगाम, बागलकोट, बीजापुर, गुलबर्गा, रायचूर, बीदर, कोप्पल, बेल्लारी, हावेरी, धारवाड़, उत्तर कन्नड़, दावणगेरे व शिमोगा में मतदान होगा। वहीं, मध्य प्रदेश की आठ लोकसभा सीट मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल व राजगढ़ में भी जनता सात मई को अपना प्रतिनिधि चुनेगी।

छत्तीसगढ़ की सात लोकसभा सीट सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर में तो दादरा और नगर हवेली के एक लोकसभा सीट दादरा और नगर हवेली की जनता सात मई को अपना प्रतिनिधि चुनेगी। दमन और दीव की एक लोकसभा सीट दमन और दीव और गोवा की दो लोकसभा सीट उत्तरी गोवा, दक्षिणी गोवा लोकसभा सीट पर सात मई को मतदान होगा। पश्चिम बंगाल की 4 लोकसभा सीट मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, जंगीपुर व मुर्शिदाबाद की जनता सात मई को अपने प्रत्याशी का चुनाव करेगी।

READ ALSO : झारखंड में ED की ताबड़तोड़ रेड जारी, ग्रामीण विकास मंत्री के PS के घरेलू कर्मी से मिले 25 करोड़ कैश

Related Articles