जामताड़ा : वायरलेस मुख्यालय रांची के हवलदार रामचन्द्र राय 18 सितंबर के दिन छुट्टी लेकर अपनी ससुराल पटना स्थित हसनपुर के लिए निकले थे। लेकिन वह रास्ते से ही लापता हो गए। उनके स्वजनों ने जब उनके मोबाइल लोकेशन के आधार पर उनकी तलाश शुरू की तो यह करमाटांड़ के सियाटांड़ गांव का निकला।
बेटा इसी मोबाइल से कर रहा था साइबर ठगी
पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की तो पता चला कि रामचंद्र के मोबाइल का इस्तेमाल ये शातिर साइबर ठगी में कर रहे हैं। पुलिस टीम ने मौके से 19 साल के विशाल मंडल और 22 साल के अनिल मंडल को धरदबोचा। अब पूछताछ के क्रम में जो जानकारी मिली वह और भी चौंकाने वाले हैं।
विशाल के पिता रामस्वरूप मंडल ने 18 सितंबर की हवलदार रामचंद्र राय को नशाखुरानी का शिकार बना लूटा था। उसके बेहोश होते ही रामस्वरूप ने उसका सारा सामान अपने कब्जे में ले लिया और ट्रेन से उतर गया। बाद में उसने रामचंद्र की मोबाइल अपने बेटे विशाल को साइबर अपराध की घटनाओं को अंजाम देने के लिए दे दिया। विशाल ने पूछताछ के दौरान बताया कि इस मोबाइल के जरिए वह 99,500 रुपये ठगी कर ट्रांसफर भी कर चुका है।
उसके पिता रामस्वरूप मंडल के खिलाफ पहले से भी नशाखुरानी के आरोप में केस दर्ज हैं और काफी समय से वह नशाखुरानी के धंधे से जुड़ा हुआ है। छापेमारी के दौरान रामस्वरूप मौके से फरार था। जामताड़ा एसपी अनिमेष नैथानी ने बताया कि विशाल मंडल के घर की तलाशी हवलदार रामचंद्र के मोबाइल समेत कुल 10 मोबाइल, 17 सिम कार्ड, दो एटीएम कार्ड, एक पैन कार्ड, रजिस्ट्रेशन कार्ड, 54,500 रुपये नगद और एक बाइक बरामद किया है। बताया कि नशाखुरानी के शिकार हुए हवलादार के सामान बरमाद हो चुके हैं। जबकि उनका इलाज पटना स्थित पीएमसीएच अस्पताल में चल रहा है।
READ ALSO : बिहार में महिला दारोगा से आपत्तिजनक चैटिंग डीएसपी को पड़ी महंगी, लटकी निलंबन की तलवार