जामताड़ा : जामताड़ा के फागुडीह मोहल्ले में एक घर में चोरी का प्रयास कर रहे युवक की करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। जामताड़ा के सरखेलडीह का रहने वाला सफाउल मियां बंद पड़े घर की छत पर चढ़कर घर में घुसने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान वह छत से सटकर गुजर रही 11000 वोल्ट तार की चपेट में आ गया।
घटना का पता सुबह नौ बजे के करीब चला, जब हाई वोल्टेज तार गिरे होने की सूचना पर बिजली मिस्त्री तार जोड़ने छत पर चढ़ा। बिजली मिस्त्री निरंजन जैसे ही तार जोड़ने के लिए छत पर चढ़ा वह मौके पर चोर की लाश देखकर घबराकर भाग गया।
READ ALSO : पश्चिम बंगाल में नेता प्रतिपक्ष शुभेन्दू अधिकारी के सांसद पिता की गाड़ी पर हमला, लगी चोट
उसने शोर मचाकर घटना की जानकारी घर के मालिक दिलीप मंडल को दी। बाद में मौके पर पहुंची जामताड़ा सदर की पुलिस ने शव को अपनी कस्टडी में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार सफाउल मियां इससे पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुका था।