Home » बिहार में मौसम का मिजाज बदला: 15 जिलों में तेज आंधी-बारिश का यलो अलर्ट जारी

बिहार में मौसम का मिजाज बदला: 15 जिलों में तेज आंधी-बारिश का यलो अलर्ट जारी

by Neha Verma
Delhi Weather
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पटना: बिहार में मौसम ने अचानक करवट ली है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। राजधानी पटना समेत आसपास के इलाकों में बादल छाए रहने और हल्की बूंदाबांदी के कारण तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान गरज-तड़क के साथ हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है। इसके साथ ही प्रदेश के 15 जिलों के लिए तेज आंधी, वज्रपात और बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।

इन जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट

प्रदेश के पूर्वी और पश्चिम चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, भभुआ, जमुई, बांका, भागलपुर और रोहतास जिलों में अगले 24 घंटों के दौरान 40-50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने और वज्रपात की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

तापमान में आई गिरावट

प्रदेश भर में तापमान में गिरावट का रुझान देखने को मिला है। सोमवार को राजधानी पटना का अधिकतम तापमान सामान्य से 6.5 डिग्री सेल्सियस गिरकर 30.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि डेहरी में 40.0 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ प्रदेश का सबसे गर्म स्थान रहा। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 72 घंटों में अधिकतम तापमान में और 3 से 5 डिग्री की गिरावट संभव है।

कहां-कहां हुई बारिश

बिहार के विभिन्न हिस्सों में अच्छी बारिश दर्ज की गई है। कुछ प्रमुख स्थानों पर हुई वर्षा का विवरण इस प्रकार है:

  • दरभंगा (हायाघाट) – 74.0 मिमी
  • मधुबनी (पंडौल) – 66.4 मिमी
  • किशनगंज (तैबपुर) – 62.0 मिमी
  • दरभंगा – 51.2 मिमी
  • पूर्वी चंपारण (अदापुर) – 51.2 मिमी
  • किशनगंज (टेढ़ागाछ) – 42.4 मिमी
  • सुपौल (बीरपुर) – 39.0 मिमी
  • मधेपुरा – 37.0 मिमी
  • मधुबनी (फुलपरास) – 34.4 मिमी
  • बरौनी – 31.8 मिमी
  • मुजफ्फरपुर (बोचहा) – 28.4 मिमी
  • मीनापुर – 27.2 मिमी
  • खगड़िया (बेलदौर) – 24.4 मिमी
  • मधेपुरा (बिहारीगंज) – 24.4 मिमी
  • मधुबनी (बेनीपट्टी) – 24.4 मिमी
  • मधुबनी (झंझारपुर) – 24.2 मिमी

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 24 घंटे बिहार के कई हिस्सों के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं। तेज आंधी और बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं। पटना समेत कई इलाकों में बादल छाए रहेंगे और रुक-रुक कर बूंदाबांदी होती रहेगी।

विशेष सतर्कता: यलो अलर्ट वाले जिलों में लोग अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकलने से बचें और मौसम विभाग के निर्देशों का पालन करें।

Related Articles