Home » पश्चिम बंगाल के राज्यपाल पर सेक्शुअल हैरेसमेंट का दूसरा केस, अब क्लासिकल डांसर ने लगाया आरोप

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल पर सेक्शुअल हैरेसमेंट का दूसरा केस, अब क्लासिकल डांसर ने लगाया आरोप

by The Photon News Desk
West Bengal Governor
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

कोलकाता : West Bengal Governor सीवी आनंद बोस के खिलाफ कथित सेक्शुअल हैरेसमेंट का एक और मामला सामने आया है। उन पर एक ओडिसी क्लासिकल डांसर ने दिल्ली के एक 5 स्टार होटल में यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। शिकायत अक्टूबर 2023 में दर्ज कराई गई थी।

बंगाल पुलिस ने पिछले हफ्ते राज्य सरकार को जांच रिपोर्ट सौंपी है। इसके बाद 14 मई को मामला सामने आया है। ओडिसी डांसर ने अपनी शिकायत में बताया था कि वह विदेश यात्रा से जुड़ी दिक्कतों को लेकर राज्यपाल से मदद मांगने गई थी।

West Bengal Governor: CCTV फुटेज आई सामने

जांच रिपोर्ट में दावा किया गया है कि CCTV फुटेज में राज्यपाल के होटल में एंट्री और एग्जिट का समय और महिला ने अपनी शिकायत में जो समय बताया है, वह एक है। हालांकि ओडिसी डांसर ने यह नहीं बताया कि उसने 10 महीने बीतने के बाद अक्टूबर में शिकायत क्यों दर्ज कराई। पूरे मामले पर सीवी बोस या राजभवन की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है।

पहले भी लगा था आरोप

गौरतलब है कि एक अन्य मामले में लगभग दो सप्ताह पहले भी राज्यपाल सीवी आनंद बोस पर छेड़छाड़ का आरोप लगा था। राजभवन में कार्यरत एक संविदा महिला कर्मचारी ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया था, जिसके बाद कोलकाता पुलिस ने जांच शुरू की थी। संविधान के अनुच्छेद 361 के अनुसार, किसी राज्यपाल के खिलाफ उनके कार्यकाल के दौरान कोई आपराधिक कार्रवाई शुरू नहीं की जा सकती।

महिला ने आरोप लगाया कि वो 24 मार्च को स्थायी नौकरी का निवेदन लेकर राज्यपाल के पास गई थी। तब राज्यपाल ने बदसलूकी की। 2 मई को फिर यही हुआ, तो वह राजभवन के बाहर तैनात पुलिस अधिकारी के पास शिकायत लेकर गई। हालांकि, राज्यपाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर महिला के आरोपों का खंडन किया था।

उन्होंने कहा-ये मुझे बदनाम करने की साजिश है। मेरे ऊपर बेबुनियाद आरोप लगाए गए हैं। सत्य की जीत होगी। उन्होंने आगे कहा कि मैं बनावटी नैरेटिव से डरने वाला नहीं। कोई मुझे बदनाम करके चुनावी फायदा चाहता है, तो भगवान भला करे। मैं भ्रष्टाचार-हिंसा के खिलाफ लड़ाई नहीं रोक सकता।

READ ALSO : झारखंड में ईडी की बड़ी कार्रवाई, मंत्री आलमगीर आलम को किया गिरफ्तार

Related Articles