Chaibasa News : चाईबासा : झारखंड में पश्चिमी सिंहभूम (West Singhbhum ) जिले के बंदगांव प्रखंड अंतर्गत कराइकेला के डूबसूरी गांव में डायरिया फैलने से एक बच्ची की मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलने पर सिविल सर्जन के निर्देश पर कराईकेला के स्वास्थ्य विभाग (Health Department Karaikal) की टीम ने गांव में स्वास्थ्य शिविर लगा दिया।
Chaibasa Diarrhea Havoc : स्वास्थ्य शिविर में दी जा रही दवा और जानकारी
स्वास्थ्य शिविर में लगभग 60 लोगों को डायरिया से बचाव की दवा दी गई। स्वास्थ्य कर्मियों ने घर-घर जाकर लोगों को डायरिया से बचाव की जानकारी भी दी। उन्होंने बताया कि दूषित भोजन और दूषित पानी के सेवन से ही डायरिया होता है, इसलिए लोगों को साफ और स्वच्छ पानी पीने और गर्म खाना खाने की सलाह दी गई।
Health Department Karaikal : स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किए आवश्यक कदम
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में आवश्यक कदम उठाए और लोगों को डायरिया से बचाव के तरीके बताए। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के अरविंद कुमार, अनंत नंदा, गोविंद चंद पुरती, सुमिता एक्का, प्रिया महतो समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।
West Singhbhum Diarrhea Havoc : लोगों से अपील
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोगों से अपील की है कि वे साफ और स्वच्छ पानी पीएं और गर्म खाना खाएं। इसके साथ ही, उन्होंने लोगों को डायरिया के लक्षणों के बारे में भी जानकारी दी और जरूरत पड़ने पर तुरंत स्वास्थ्य केंद्र आने की सलाह दी।
Chaibasa News : स्वास्थ्य विभाग की मुस्तैदी
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डायरिया के प्रकोप को देखते हुए आवश्यक कदम उठाए हैं और लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है। विभाग की मुस्तैदी से उम्मीद है कि जल्द ही डायरिया के मामलों में कमी आएगी और लोगों का स्वास्थ्य बेहतर होगा।
Read Also- Chaibasa News : पश्चिमी सिंहभूम के सोनुवा में होगा रेल टेका आंदोलन, चल रही तैयारी