Home » West Singhbhum Crime : धारदार हथियार से युवक की गला रेतकर हत्या, गांव में फैली दहशत

West Singhbhum Crime : धारदार हथियार से युवक की गला रेतकर हत्या, गांव में फैली दहशत

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पश्चिम सिंहभूम : जिले के खूंटपानी प्रखंड के बासाहातु गांव में रविवार रात एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान गांव के ही मुंडा मंजीत हाईबुरू के रूप में हुई है। सोमवार सुबह ग्रामीणों ने बासा गम्हरिया के पास सड़क किनारे उसका शव पड़ा देखा, जिसके बाद उन्होंने तुरंत पान्ड्राशाली ओपी को सूचना दी।

सूचना मिलते ही ओपी प्रभारी मृणाल कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा सदर अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने घटनास्थल से जरूरी सबूत जुटाए हैं और जांच में जुट गई है।

ग्रामीणों ने बताया कि मंजीत रविवार शाम को दोपाई बाजार की ओर गया था, लेकिन वह रातभर घर नहीं लौटा। सुबह उसका शव मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। घटना से इलाके में भय और शोक का माहौल है। मानकी मुंडा संघ ने इस हत्या की कड़ी निंदा की है और प्रशासन से मांग की है कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। ओपी प्रभारी का कहना है कि पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है और अपराधियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।

Read also Jamshedpur Crime: होटल ईआई डोराडो के कमरे में मिली युवती की लाश, अय्याशी का अड्डा बना आम बगान इलाका

Related Articles