चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम जिले के टोंटो थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। सुरक्षा बलों ने एक संयुक्त अभियान के तहत नक्सलियों के द्वारा छिपाए गए विस्फोटक सामग्री और हथियार का जखीरा बरामद किया। यह अभियान सीआरपीएफ और जिला पुलिस की कई बटालियनों द्वारा चलाया गया था, और इसे नक्सलियों की अवैध गतिविधियों के खिलाफ एक बड़ा प्रहार माना जा रहा है।
गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई
सुरक्षाबलों को गुप्त सूचना मिली थी कि टोंटो थाना क्षेत्र के कीरीबुरू जंगलों में नक्सलियों ने भारी मात्रा में गोला-बारूद और अन्य विस्फोटक सामग्री छुपा रखा है। इसके बाद 29 मार्च से सरजामबुरु और दिरीबुरू क्षेत्र के जंगलों में तलाशी अभियान शुरू किया गया। इस अभियान में नक्सलियों द्वारा छिपाए गए कई हथियार, विस्फोटक सामग्री और नक्सली दस्तावेज जब्त किए गए।
बरामद विस्फोटक सामग्री
एक मैगजीन 7.62 एलएमजी, 75 पीस वेल्डिंग रॉड, चार सिरिंज, एक बंडल वेल्को, एक कटर, सात पीस बोतल (थर्मल), एक बोतल पोटेशियम परमैग्नाइट, 12 बोतल पोटेशियम क्लोराइड, 11 बोतल एथिलीन डायमाइन एवं दैनिक उपयोग की अन्य सामग्री।
सुरक्षाबलों ने बरामद सभी विस्फोटकों को सुरक्षा के मद्देनजर जंगल में ही नष्ट कर दिया। अन्य सामग्री को जब्त कर लिया गया है। साथ ही नक्सली गतिविधियों पर निगरानी और भी कड़ी कर दी गई है।
नक्सल गतिविधियों पर कड़ी नजर
पुलिस अधिकारियों का मानना है कि इस तरह के संयुक्त अभियान नक्सल प्रभावित इलाकों में शांति स्थापित करने में मदद करेंगे। इस अभियान में सीआरपीएफ 197 बटालियन और जिला पुलिस के जवानों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पश्चिम सिंहभूम के पुलिस कप्तान आशुतोष शेखर ने बताया कि यह अभियान नक्सलियों के नेटवर्क को पूरी तरह से ध्वस्त करने की दिशा में एक अहम कदम है। उन्होंने यह भी कहा कि नक्सल अभियान लगातार जारी रहेगा ताकि क्षेत्र को आतंकवादियों के प्रभाव से मुक्त किया जा सके।