Home » क्या कहा पीएम मोदी ने BJP की जीत और हार पर, किसको कहा ‘परजीवी पार्टी’

क्या कहा पीएम मोदी ने BJP की जीत और हार पर, किसको कहा ‘परजीवी पार्टी’

by Reeta Rai Sagar
PM Modi's 100 Million Followers
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क : हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली ऐतिहासिक जीत से पूरी पार्टी गदगद है। बीजेपी हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है। बीजेपी के लिए यह चुनाव बेहद अहम था, क्योंकि लोकसभा चुनाव में पार्टी को यहां से ज्यादा सीट नहीं मिली थी। 90 सीटों वाली हरियाणा विधानसभा में बीजेपी को 48 सीटें और कांग्रेस को 37, बाकी अन्य को 5 सीटें मिलीं। इसके बाद से ही बीजेपी के निशाने पर कांग्रेस समेत सभी विपक्षी पार्टियां हैं।

कमाल हो गया, कमल-कमल हो गया

जब हरियाणा में बीजेपी ने पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया, तो पीएम नरेंद्र मोदी ने भी मंच से हुंकार भरी औऱ सभी को उनका चेहरा दिखाने लगे। मौका मिलते ही पीएम ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। बीजेपी के विजय उत्सव पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि लोगों ने कमाल कर दिया, कमल-कमल हो गया। आगे पीएम ने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह से परजीवी पार्टी बन गई है। जी हां वहीं परजीवी, जो भोजन और आवास के लिए दूसरों पर निर्भर रहता है।

हरियाणा में अकेले थी, तो हार मिला। जम्मू-कश्मीर में भी सहयोगी पार्टियां कह रही थीं कि कांग्रेस के चेहरे से हानि हो सकती है और चुनाव के नतीजों ने यह स्पष्ट कर दिया। पीएम ने कहा कि लोकसभा चुनाव में जो सीटें कांग्रेस को मिलीं, वो सहयोगी पार्टियों की वजह से मिलीं।

कांग्रेस के चट्टे-बट्टे भी शामिल हैं

कांग्रेस पर भारत के खिलाफ साजिश का आरोप लगाता हुए पीएम ने कहा कि ये पार्टी देश के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय साजिश का हिस्सा है और ऐसे खेल में कांग्रेस के चट्टे-बट्टे भी शामिल है। आगे उन्होंने कहा कि बीते कुछ वक्त से भारत के खिलाफ कई षड्यंत्र चल रहे हैं। भारत के लोकतंत्र, अर्थतंत्र और सामाजिक ढांचे को कमजोर करने के लिए अंतरराष्ट्रीय साजिशें हो रही हैं।

आरक्षण खत्म कर देंगे


कांग्रेस के शाही परिवार ने तो डंके की चोट पर कहा था कि आरक्षण खत्म कर देंगे। दलितों और पिछड़ों का आरक्षण खत्म करके कांग्रेस अपने वोट बैंक को देना चाहती है। हरियाणा में भी वो यही करना चाह रही थी।

कांग्रेस जल बिन मछली वाली पार्टी


पीएम ने कहा कि ज्यादातर राज्यों ने कांग्रेस के लिए नौ एंट्री का बोर्ड लगा दिया है। पहले इनकी ऐसी सोच थी कि इन्हें लगता था कि ये काम करें या न करें इन्हें वोट तो मिल ही जाएगा। लेकिन अब इनकी पोल खुल चुकी है। सरकार में न रहने से इनकी हालत जल बिन मछली की तरह हो गई है। इसीलिए कांग्रेस सत्ता में आने के बाद देश को भी दांव पर लगाने से नहीं हिचकती। पूरा देश देख रहा है कि कैसे कांग्रेस जाति का जहर फैला रही है। पीएम ने विपक्ष पर हल्ला बोलते हुए कहा कि जो लोग मुंह में सोने के चम्मच लेकर पैदा हुए हैं, वो गरीबों को जाति के नाम पर ल़ड़वाना चाहते हैं।

मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों को धन्यवाद देता हूं


जम्मू-कश्मीर में मिली हार का भी स्वागत करते हुए पीएम ने कहा कि मुझे जम्मू-कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी के प्रदर्शन पर गर्व है। मैं वहां के लोगों को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने हमारी पार्टी को वोट दिया। मैं वहां के लोगों को आश्वस्त करता हूं कि हम जम्मू-कश्मीर के कल्याण के लिए काम करते रहेंगे। मैं हमारे कार्यकर्ताओं के प्रयासों की भी सराहना करता हूं।

Read Also: Haryana Election 2024: भाजपा के खेवनहार बनें Nayab Singh Saini, हैं करोड़ों के मालिक

Related Articles