Home » चुनाव नतीजों से नाखुश राहुल ने क्या कहा, चुनाव आयोग का लेंगे सहारा!

चुनाव नतीजों से नाखुश राहुल ने क्या कहा, चुनाव आयोग का लेंगे सहारा!

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क : हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। पार्टी के लोग सहित आम जनता ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे दी है। अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए जम्मू-कश्मीर के लोगों को धन्यवाद दिया है।

राहुल गांधी ने कहा, “जम्मू-कश्मीर के लोगों का तहे दिल से शुक्रिया। राज्य में INDIA की जीत संविधान की जीत है। लोकतांत्रिक स्वाभिमान की जीत है। हम हरियाणा के अप्रत्याशित परिणामों का विश्लेषण कर रहे हैं। कई विधानसभा क्षेत्रों से शिकायत आ रही है, जिससे हम चुनाव आयोग को अवगत कराएंगे। सभी हरियाणावासियों को उनके समर्थन और हमारे बब्बर शेर कार्यकर्ताओं को उनके अथक परिश्रम के लिए दिल से धन्यवाद”

परिणाम आने पर कांग्रेस ने लगाए थे ये आरोप

फाइनल रिजल्ट आने के बाद कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए कहा था कि यह तंत्र की जीत है, लोकतंत्र की नहीं। पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा और जयराम रमेश ने प्रेस कांफ्रेंस कर चुनाव के परिणामों को स्वीकारने से इनकार कर दिया था। उनका कहना था कि कई जिलों से गंभीर शिकायतें आ रही है।

नतीजे चौंकाने वाले: पवन खेड़ा

पवन खेड़ा ने भी कहा कि नतीजे चौंकाने वाले है। जमीनी स्तर पर हमने जो देखा है, परिणाम उसके विपरीत है। हम यह स्वीकार नहीं करते हैं। जयराम रमेश ने कहा कि हम चुनाव आयोग के पास जाएंगे और इस मामले की औपचारिक शिकायत करेंगे। कई सीटें ऐसी है, जहां हम हार ही नहीं सकते। नतीजे भावनाओं के खिलाफ है।

जम्मू-कश्मीर के संबंध में उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर ने स्पष्ट जनादेश दिया है। हम राज्य का दर्जा दिलाने की दिशा में काम करेंगे। एक साझा न्यूनतम कार्यकर्म की रुपरेखा तैयार की जाएगी।

READ ALSO= क्या कहा पीएम मोदी ने BJP की जीत और हार पर, किसको कहा ‘परजीवी पार्टी’

Related Articles