Home » M-आधार एप क्या है? कैसे बना सकते हैं इस एप पर प्रोफाइल? यहां जानें तरीका

M-आधार एप क्या है? कैसे बना सकते हैं इस एप पर प्रोफाइल? यहां जानें तरीका

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

 

सेंट्रल डेस्क: M-आधार एप भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा विकसित एक मोबाइल एप है। यह एप आधार कार्ड धारकों को अपने आधार कार्ड को डिजिटल रूप से स्टोर और एक्सेस करने की अनुमति देता है। इसमें आप अपने आधार कार्ड को लिंक कर सकते हैं। आधार कार्ड को कई सेवाओं का लाभ उठाने के लिए अनिवार्य किया गया है और लोगों को कई जगह अपना आधार कार्ड दिखाना होता है। आधार को विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत कई सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए बैंक अकाउंट, मोबाइल नंबर, पैन कार्ड, UAN आदि के साथ भी लिंक करना ज़रूरी है। इस प्रकार यह दस्तावेज़ कई गुना महत्वपूर्ण है। अगर कोई भी व्यक्ति हर जगह अपने साथ आधार की मूल कॉपी रखता है, तो आधार कार्ड खो भी सकता है। इसलिए UIDAI इसके समाधान के लिए, एक डिजिटल पार्टनर mAadhaar लाए हैं। mAadhaar App को आपके एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर इंस्टॉल किया जा सकता है।

 

आधार कार्ड से कर सकते हैं लिंक

mAadhaar App से आधार कार्डधारक अपना प्रोफाइल लिंक कर सकते हैं और जब चाहे और जहां चाहे उसे इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इस एप में कुल तीन आधार प्रोफाइल बनाए जा सकते हैं। एप को सिक्योरिटी पासवर्ड द्वारा अच्छी तरह से सुरक्षित किया जाता है, जिसे उपयोगकर्ता को हर बार एप खोलने के लिए दर्ज करना आवश्यक होगा। यह एप यह भी सुनिश्चित करता है कि एप में मौजूद आधार डेटा उस उपयोगकर्ता के अलावा किसी और के पास मौजूद न हों।

 

Android में ऐसे करें इंस्टॉल

mAadhaar एप केवल एंड्राइड स्मार्टफोन में ही इंस्टॉल किया जा सकता है। आपको अपने स्मार्टफोन में एमआधार एप डाउनलोड (Download mAadhar App) और इंस्टॉल करने के लिए इस सरल तरीके का पालन करना होगा।

स्टेप 1: गूगल प्ले स्टोर पर जाएं https://goo.gl/WuSCCQ

स्टेप 2: “Install” बटन पर क्लिक करें

स्टेप 3: एप्लिकेशन को आवश्यक अनुमतियां दें

स्टेप 4: यह एप आपके फोन में इंस्टॉल हो जाएगा

स्टेप 5: आपको अपने एप के लिए 4 अंकों का पासवर्ड तय करना होगा। जब भी आप ऐप को लॉग-इन करेंगे तो इस पासवर्ड को डालना होगा। पासवर्ड सुनिश्चित करता है कि भले ही आपका फोन किसी दूसरे के हाथ में हो, लेकिन आपके आधार के डेटा के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जा सकता है।

 

mAadhaar App की खासियत

mAadhaar App से सबसे बड़ा फायदा ये है कि इसके इस्तेमाल से आपको हर जगह अपना मूल आधार कार्ड नहीं ले जाना पड़ेगा। आप इस एप के माध्यम से कहीं भी कभी भी अपना आधार कार्ड देख सकते हैं या डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही इस एप की मदद से खो चुके आधार को फिर से प्राप्त कर सकते हैं। आप इस एप के जरिए आधार कार्ड में अपना पता भी अपडेट कर सकते हैं। आप एक ही मोबाइल से अपने परिवार के अधिकतम 5 सदस्यों का आधार मैनेज कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए आप सेवा प्रदाताओं के साथ eKYC और QR कोड शेयर कर सकते हैं। इस तरह आप अपना डेटा लीक होने से भी बचा सकते हैं।

 

सुरक्षा का रखता है पूरा ध्यान

आप बायोमेट्रिक या आधार कार्ड को लॉक करके भी अपने आधार कार्ड की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं। अगर आप बायोमेट्रिक लॉकिंग सिस्टम को ऑन करते हैं, तो आपका बायोमेट्रिक एप तब तक लॉक रहेगा, जब तक आप इसे अनलॉक नहीं करते। अगर आपने अपना आधार लॉक कर दिया है या आप अपना आधार शेयर नहीं करना चाहते, तो आप mAadhaar एप के जरिए VID जेनरेट कर सकते हैं। इसकी मदद से आप आधार सेवाओं का फायदा उठा सकते हैं।

 

यूजर्स के लिए खास है यह एप

इस एप के माध्यम से आप ऑफलाइन भी आधार SMS सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप mAadhaar App के जरिए किए गए सर्विस रिक्वेस्ट जैसे अपडेट, रीप्रिंट और आधार के लिए एनरोलमेंट का स्टेटस भी चेक कर सकते हैं और आधार सेवा क्रेंद्र जाने के लिए अपॉइंटमेंट भी बुक कर सकते हैं। इसके अलावा आप ऑथेंटिकेशन को चेक करने के साथ हिट्री अपडेट कर सकते हैं। ये एप आपको UIDAI की वेबसाइट पर मौजूद ऑनलाइन सेवाओं का फायदा उठाने के लिए SMS आधारित OTP के बजाय TOTP (Time-Based One-Time Password) का उपयोग करने की सुविधा प्रदान करता है। कई बार खराब नेटवर्क या अन्य वजहों से आप OTP प्राप्त नहीं कर पाते, उस दौरान TOTP काम आती है। लोकेट एनरोलमेंट सेंटर (EC) फीचर का इस्तेमाल कर आप अपने निकटम आधार एनरोलमेंट सेंटर का पता लगा सकते हैं। इस ऐप के ‘More’ सेक्शन में आप mAadhaar ऐप के बारे में जानकारी,संपर्क, संबंधित प्रश्न और ऐप का इस्तेमाल करने से जुड़े नियम और शर्तों आदि को जान सकते हैं।

 

ऐसे एड करें प्रोफाइल

स्टेप 1: mAadhaar App को खोलें

स्टेप 2 : ‘Register My Aadhaar’ पर क्लिक करें

स्टेप 3 : 4 अंकों का पासवर्ड दर्ज करें

स्टेप 4: आधार नंबर दर्ज करें या अपने आधार कार्ड का QR कोड स्कैन करें, कैप्चा कोड डालें और ‘Request OTP’ पर क्लिक करें

स्टेप 5: रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए OTP दर्ज करें, फिर ‘Verify’ पर क्लिक करें

UIDAI के मुताविक, अब आप mAadhar App में 5 प्रोफाइल तक ऐड कर सकते हैं। एप में प्रोफाइल बनाने के बाद आप mAadhaar App के होम पेज पर जाकर, अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करके अपना प्रोफाइल देख सकते हैं। इसके लिए आपको अपना पासवर्ड दर्ज लार्ज होगा।

Related Articles