Home » हाथियों को भगाने का ये क्या तरीका? फेंक दी जलती हुई मशाल, वायरल हुआ वीडियो तो बर्खास्त हुए कर्मी

हाथियों को भगाने का ये क्या तरीका? फेंक दी जलती हुई मशाल, वायरल हुआ वीडियो तो बर्खास्त हुए कर्मी

by Rakesh Pandey
हाथियों को भगाने का ये क्या तरीका? फेंक दी जलती हुई मशाल, वायरल हुआ वीडियो तो बर्खास्त हुए कर्मी
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

ओडिशा : हाथियों को भगाने के लिए आमतौर पर पटाखे छुड़ाकर, शोर मचाकर और आग जलाकर काम लिया जाता है। मकसद यह कि जंगल से भटककर आनेवाले हाथी लोगों और उनकी फसलों का नुकसान नहीं कर पाएं। दूसरी ओर इंसान भी सुरक्षित रहे।

वन विभाग में काम कर रहे इन कर्मचारियों को शायद यह पता नहीं रहा होगा कि वे जो तौर-तरीके अपना रहे हैं उसका वीडियो वायरल हो जाएगा और उन्हें अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ जाएगा। हाथियों पर जलती हुई मशाल फेंकने के मामले में, वन विभाग ने दो संविदा कर्मियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया है।

ओडिशा के मयूरभंज का बताया जा रहा वायरल वीडियो

मयूरभंज जिले के करंजिया वन विभाग के अंतर्गत एक खेत में हाथियों को भगाने के लिए वन विभाग के कर्मियों व ग्रामीणों द्वारा हाथियों को भगाने का वीडियो वायरल हो रहा था। इसी वीडियो के आधार पर वन विभाग ने संज्ञान लिया है।

खेत में पहुंचा था हाथियों का झुंड, भगाने के लिए किया ऐसा काम

ओडिशा सरकार के वन विभाग ने मयूरभंज जिले के करंजिया वन विभाग के अंतर्गत एक खेत में हाथियों के झुंड पर मशाल फेंके जाने के मामले में वन विभाग ने संविदा पर काम कर रहे दो कर्मियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। दुधियानी वन रेंज अधिकारी प्रदीप प्रष्टी ने बताया कि निलंबित किये गये कर्मियों में दीपक मुंडा व बापी माझी शामिल हैं। इन दिनों ने व कुछ स्थानीय ग्रामीणों ने बडागुमा गांव में मिलकर हाथियों पर जलता हुआ मशाल फेका था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद विभाग ने यह कार्रवाई की है। इसके बाद विभाग ने इस वीडियों को संज्ञान मे लेकर कार्रवाई की है।

हाथियों के आतंक से ग्रामीण परेशान

हाल के दिनों में हाथियों के आतंक से ग्रामीणों में भय व्याप्त है। हर दिन हाथी गांव में प्रवेश कर काफी क्षति पहुंचा रहे हैं। ग्रामीणों की गुहार के बावजूद इस दिशा में कार्रवाई नहीं हो रही है। हाथियों के आतंक से लोग रतजगा करने को मजबूर हैं।

READ ALSO : बिहार के दरभंगा व मधुबनी में बहाल हो सकती हैं इंटरनेट की सेवाएं, औरंगाबाद में रात 10 बजे के बाद शुरू होगी सेवा

Related Articles