Home » इन Smartphones में 1 जनवरी 2025 से नहीं चल सकता है WhatsApp : क्या आपका फोन भी है लिस्ट में

इन Smartphones में 1 जनवरी 2025 से नहीं चल सकता है WhatsApp : क्या आपका फोन भी है लिस्ट में

by Rakesh Pandey
Watsapp news watsapp r code news
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क : वाट्सएप, जो आजकल दुनिया भर में सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग एप में से एक है, ने एक बड़ा फैसला लिया है। अब से 5 दिन बाद, यानी 1 जनवरी 2025 से, एंड्रॉयड के पुराने वर्जन वाले स्मार्टफोन पर वाट्सएप काम करना बंद कर देगा। इसका मतलब है कि जिन यूज़र्स के पास एंड्रॉयड किटकैट (Android KitKat) या उससे पुराने वर्जन वाले फोन हैं, उन्हें वाट्सएप इस्तेमाल करने के लिए अपने डिवाइस को अपग्रेड करना होगा।

पुराने फोन पर क्यों बंद होगा WhatsApp का सपोर्ट

वाट्सएप का यह कदम इसलिए उठाया जा रहा है क्योंकि पुराने एंड्रॉयड फोन में जो हार्डवेयर है, वह एप के नए फीचर्स और सुधारों को सपोर्ट नहीं कर पाएगा। खासकर, वाट्सएप ने इस साल की शुरुआत में Meta AI के लिए सपोर्ट जोड़ा है और इसके बाद कई नए AI फीचर्स भी जोड़े हैं। ऐसे में पुराने फोन में इन फीचर्स को चलाने के लिए जरूरी तकनीकी क्षमता नहीं है, जिस कारण वाट्सएप को यह कदम उठाना पड़ा।

साथ ही, एंड्रॉयड किटकैट का ऑपरेटिंग सिस्टम 2013 में लॉन्च हुआ था और गूगल ने पहले ही इस ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए सपोर्ट बंद कर दिया है। ऐसे में वाट्सएप का इन पुराने सिस्टम्स के लिए सपोर्ट जारी रखना असंभव हो गया था।

कौन से फोन पर WhatsApp काम नहीं करेगा

अगर आपके पास कोई पुराना एंड्रॉयड फोन है, तो आपको यह जानने की जरूरत है कि 1 जनवरी 2025 से किन फोन्स पर वाट्सएप काम नहीं करेगा। वाट्सएप की इस नई पॉलिसी के तहत, ये फोन प्रभावित होंगे:

सैमसंग गैलेक्सी एस3
सैमसंग गैलेक्सी नोट 2
सैमसंग गैलेक्सी एस4 मिनी
मोटोरोला मोटो जी (फर्स्ट सीरीज)
मोटोरोला रेज़र एचडी
मोटो ई 2014
एचटीसी वन एक्स
एचटीसी वन एक्स+
एचटीसी डिजायर 500
एचटीसी डिजायर 601
एलजी ऑप्टिमस जी
एलजी नेक्सस 4
एलजी जी2 मिनी
एलजी एल90
सोनी एक्सपीरिया जेड
सोनी एक्सपीरिया एसपी
सोनी एक्सपीरिया टी
सोनी एक्सपीरिया वी

इन सभी फोन्स पर 1 जनवरी 2025 से वाट्सएप का सपोर्ट बंद हो जाएगा और इन फोन के यूज़र्स को वाट्सएप का इस्तेमाल जारी रखने के लिए अपना फोन अपग्रेड करना पड़ेगा।

क्यों है यह बदलाव जरूरी

वाट्सएप के लिए यह बदलाव बेहद जरूरी था, क्योंकि स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी में निरंतर विकास हो रहा है और पुराने फोन में नए फीचर्स और सिक्योरिटी अपडेट्स का काम करना संभव नहीं है। इसके अलावा, एप के विकास के साथ-साथ उनके बग फिक्स और नई सेवाओं के लिए अधिक प्रोसेसिंग पावर की जरूरत होती है, जो पुराने फोन में नहीं हो सकती। इसी कारण वाट्सएप को अपने यूज़र्स को नई टेक्नोलॉजी के साथ बनाए रखने के लिए यह कदम उठाना पड़ा।

क्या करें यूजर्स

अगर आपका फोन ऊपर बताए गए मॉडल्स में से किसी में से एक है, तो आपको अपना फोन अपग्रेड करना पड़ेगा। नए स्मार्टफोन में न केवल वाट्सएप, बल्कि अन्य जरूरी एप का भी सपोर्ट जारी रहेगा। इसके अलावा, नए फोन में बेहतर कैमरा, प्रोसेसिंग स्पीड और अन्य फीचर्स भी मिलेंगे, जो आपके स्मार्टफोन अनुभव को और बेहतर बनाएंगे।

Read Also- IIT ISM Dhanbad के एमबीए प्रोग्राम में नामांकन शुरू, जानें महत्वपूर्ण डेट्स

Related Articles