Home » Kolkata-Jammutvi Express : कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस में स्लीपर कोच के पहिए में लगी आग, यात्रियों में मचा हड़कंप

Kolkata-Jammutvi Express : कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस में स्लीपर कोच के पहिए में लगी आग, यात्रियों में मचा हड़कंप

क बेंडिंग के कारण कोच के पहिए में अत्यधिक घर्षण हुआ

by Rakesh Pandey
wheel-of-kolkata-jammu-tawi-express-caught-fire-at-tankuppa-station-bihar-
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गया : कोडरमा-गया रेलखंड पर उस समय अफरातफरी मच गई, जब कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस के स्लीपर कोच के पहिए से अचानक आग की लपटें उठती देखी गईं। यह घटना टनकुप्पा स्टेशन और पहाड़पुर स्टेशन के बीच हुई। रेलवे प्रशासन के अनुसार, ब्रेक बेंडिंग के कारण कोच के पहिए में अत्यधिक घर्षण हुआ, जिससे आग लग गई। घटना के समय ट्रेन को टनकुप्पा स्टेशन की अप लूपलाइन पर खड़ा किया गया था, ताकि वंदेभारत एक्सप्रेस को पास कराया जा सके।

तुरंत हुई रेलकर्मियों की कार्रवाई, टला बड़ा हादसा

टनकुप्पा के स्टेशन प्रबंधक लालबहादुर पासवान ने बताया कि जैसे ही घटना की जानकारी मिली, स्टेशन स्टाफ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अग्निशमन उपकरणों की मदद से आग पर काबू पा लिया। कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ और आग को समय रहते नियंत्रित कर लिया गया। रेल प्रशासन ने तकनीकी जांच के बाद ही ट्रेन को आगे रवाना किया। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि आग ब्रेक सिस्टम में आई खराबी के कारण लगी थी, जिसे तुरंत सुधार लिया गया।

यात्रियों में दहशत, ट्रेन एक घंटे तक स्टेशन पर खड़ी रही

घटना के समय यात्रियों में भय और बेचैनी का माहौल बन गया। कई यात्रियों ने ट्रेन से उतरने की कोशिश की और कुछ ने अपने परिजनों को फोन कर घटना की जानकारी दी। ट्रेन को करीब एक घंटे तक टनकुप्पा स्टेशन पर रोका गया, जिससे यात्रियों को असुविधा हुई। रेल प्रशासन द्वारा बार-बार यात्रियों से शांत रहने और सहयोग करने की अपील की गई।

रेलवे ने की जांच शुरू, सुरक्षा मानकों को लेकर कड़े निर्देश

टनकुप्पा के स्टेशन मास्टर राहुल रंजन ने बताया कि घटना के बाद रेलवे ने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ब्रेक सिस्टम की नियमित जांच और रखरखाव को और सख्त किया जाएगा। रेल प्रशासन ने स्पष्ट किया कि यात्रियों की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है और इस दिशा में हर संभव कदम उठाया जाएगा।

Read Also- Jharkhand liquor scam : झारखंड शराब घोटाले में बड़ा एक्शन, ACB ने पूर्व आयुक्त समेत 15 को भेजा समन

Related Articles