Home » पीएम मोदी ने किसे बताया प्रतिभा का पावरहाउस ? जाने इस रिपोर्ट में

पीएम मोदी ने किसे बताया प्रतिभा का पावरहाउस ? जाने इस रिपोर्ट में

by Rakesh Pandey
PM Modi tell as the powerhouse of talent, Pm modi News, Modi with singer 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क, नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा से ही देश के प्रतिभावान युवाओं को कुछ नया और अलग करने के लिए प्रेरित करते रहते हैं। चाहे देश हो या विदेश, सभी जगह आम से लेकर खास तक को अपना बना लेते है। कुछ इसी तरह का वाकया तेलंगाना के वारंगल में हुआ। वामपंथी उग्रवाद के कारण अपने प्रियजनों को खो चुके परिवार वालों से मिलने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वारंगल पहुंचे थे।

इस दौरान एक ऐसा प्रतिभावान युवक से उनकी मुलाकात हुई। मोदी ने युवक की फोटो व उसकी पहचान अपने ट्वीटर पर भी शेयर की। उन्होंने ऑटिस्टिक गायक कामी शेट्टी वेंकट से मुलाकात कर उसकी काफी तारीफ की। प्रधानमंत्री ने ऑटिस्टिक गायक को प्रतिभा का पावर हाउस तक बताया। पीएम ने कहा कि कामी शेट्टी वेंकट ने अपनी दिव्यांगता को गायन करियर में बाधा नहीं बनने दिया।

यह उसकी सच्ची प्रतिभा को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि इस युवक ने ऑटिज्म को अपने ऊपर कभी हावी नहीं होने दिया जो बहुत बड़ी बात है। देश के इस युवा प्रतिभा से अन्य लोगों को भी सीखने की जरूरत है। पीएम मोदी से मिलने के बाद ऑटिस्टिक गायक ने उनके समक्ष नाटू- नाटू गाकर नृत्य भी किया। पीएम भी बड़े धैर्यपूर्वक इस कलाकार की प्रतिभा को निहारते रहे।

पीएम मोदी ने पीड़ितों से किया मुलाकात

पीएम मोदी ने वारंगल दौर के दौरान वामपंथी उग्रवाद में अपने रिश्तेदारों को खोने वाले पीड़ित परिवार के लोगों से मुलाकात की । इस मुलाकात को उन्होंने अपने ट्वीटर पर शेयर भी किया। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार की कहानियों ने मुझ पर गहरा प्रभाव डाला है। इनकी सादगी व लचीलापन देश में शांतिपूर्ण समाज के निर्माण के लिए उदाहरण है।

भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस और मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव पर बोला हमला

पीएम मोदी वारंगल दौरे के क्रम में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करने के क्रम में भ्रष्टाचार का मुद्दा भी उठाया। भ्रष्टाचार को लेकर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, कांग्रेस और बीआरएस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि यहां की सरकार राज्य में वंशवाद की राजनीति कर रही है।

इससे राज्य का विकास नहीं हो पा रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के लिए कांग्रेस और बीआरएस दोनों ही दोषी है। इससे पहले पीएम ने राज्य के विकास को लेकर वारंगल में 6,100 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजना की नींव रखी।

 

 

Related Articles