जमशेदपुर : झारखंड में चुनाव की घोषणा के बाद से ही आदर्श आचार संहिता लागू है। इसे लेकर पुलिस प्रशासन भी सतर्क है। इधर, चुनाव ड्यूटी में लगे टाटानगर आरपीएफ की उड़नदस्ता टीम ने टाटानगर स्टेशन में एक व्यक्ति के पास से 1.44 किलो सोना और 51 किलो चांदी समेत अन्य आभूषण जब्त किए है। इस संबंध में एक व्यक्ति को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम विवेकानंद झा बताया। उसने बताया कि वह जुगसलाई गौशाला नाला रोड का रहने वाला है। बरामद गहनों की कीमत 1 करोड़ 57 लाख 79 हजार 614 रुपये आंकी गई है। टीम गहनों को जब्त कर आगे की कार्रवाई कर रही है। वहीं मामले की सूचना आयकर विभाग और जीएसटी विभाग को भी दे दी गई है।
Read Also : आपसी विवाद में की गई थी विकास की हत्या
गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ाया यात्री
जानकारी देते हुए रेल एसपी प्रवीण पुष्कर ने बताया कि 26-27 अक्टूबर की रात आरपीएफ, उड़नदस्ता, रेल पुलिस और सीआईबी टाटा द्वारा स्टेशन में गश्ती की जा रही थी। सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति भारी मात्रा में गहने लेकर हावड़ा-हटिया क्रियायोग एक्सप्रेस में सफर कर रहा है। सूचना पर टीम एक्टिव हुई। रात 3.10 बजे टीम ने देखा कि एक व्यक्ति अलग-अलग साइज के पार्सल पैकेट लेकर प्लेटफार्म संख्या 1 से, स्टेशन पर लगे सुरक्षा उपकरण एवं तैनात आरपीएफ कर्मी से बचते हुए बाहर निकल रहा है।
संदेह होने पर उसे वीआईपी पार्किंग में रोक कर पूछताछ की गई, जिसमें उसने कोई सही जवाब नही दिया। गहराई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह सोने-चांदी के गहने, सिक्के एवं बहुमूल्य सामान लेकर आ रहा है। उसे तत्काल पूछताछ के लिए आरपीएफ पोस्ट ले जाया गया, जहां उससे पूछताछ की गई।
आभूषण व्यापारियों के लिए लाता है सामान
विवेकानंद ने बताया कि वह शहर के आभूषण व्यापारियों के लिए कोलकाता से गहने लाता है। धनतेरस को लेकर भी वह कोलकाता से गहने लेकर शहर पहुंचा था। हालांकि जब टीम ने उससे बिल की मांग की, तो वह बिल प्रस्तुत नहीं कर पाया, जिसके बाद गहनों को जब्त कर लिया गया।
चुनाव के समय कितना कैश और गहने लेकर चल सकते है लोग
बता दें कि चुनाव के समय लोग 49 हजार रुपये से अधिक अपने साथ लेकर कहीं जा रहे हैं तो पकड़े जाने पर डॉक्यूमेंट दिखाने पड़ेंगे। जिस बैंक या एटीएम से रुपये निकाला है, उसकी पर्ची रखें। इसके अलावा पैसों का सोर्स, पहचान पत्र के साथ पैसे कहां खर्च किया जाना है, ये डॉक्यूमेंट साथ होना चाहिए। इसी तरह एक तोला या 50 हजार मूल्य से अधिक का सोना साथ लेकर कहीं जा रहे हैं तो इसके लिए पुख्ता सबूत होने चाहिए, नहीं तो पकड़ने जाने पर जब्त कर लिया जाएगा। इसके अलावा कानूनी प्रक्रिया से भी गुजरना पड़ेगा।
इतने गहने हुए जब्त
i. सोना- 1444.466 gm कीमत- 1,14,11,346 रुपये
ii. चांदी 51000 gm, कीमत- 3,18,2400 रुपये
iii. प्लैटिनम -99.63 gm, कीमत- 27,7968 रुपये
iv. हीरा-4.9 gm, कीमत- 90,7900 रुपये
Read Also : आजसू प्रत्याशी के चुनाव प्रचार वाहन से लाइसेंसी हथियार बरामद, काफिले में शामिल दो युवक गिरफ्तार