रांचीः झारखंड में नई सरकार के गठन के बाद से एक नाम अपने राजनीतिक कारणों से अधिक अपने निजी व्यवहार को लेकर बेहद चर्चा में है। झारखंड के डुमरी से विधायक ‘टाइगर’ जयराम महतो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इसमें वो पत्रकारों पर चिल्लाते हुए दिख रहे है। इसके पहले भी उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो एक अधिकारी को पटक कर मारने की बात कर रहे थे।
मैं आंदोलनकारी पिता का पुत्र हूं
माने जयराम महतो इन दिनों अपनी अभद्र भाषा से सुर्खियों में है। वे पत्रकारों से कह रहे है कि रूकिए, रूकिए….इस पर पत्रकार कहते है आप हम पर नहीं चिल्ला सकते है। विधायक जी गुस्से में लाल होकर कह रहे है कि मैं आंदोलनकारी पिता का पुत्र हूं। पहले बात पूरा करने दीजिए। इस पर पत्रकार भी कहते है कि आप ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं कर सकते है।
धनबाद के रहने वाले जयराम महतो, इंग्लिश ऑनर्स में मास्टर्स कर चुके है और अंग्रेजी साहित्य में पीएचडी कर रहे है। स्थानीयता और रोजगार के मुद्दों पर मुखर रहने वाले जयराम महतो इस बार जब मीडिया से मुखातिब हुए, तो भड़के हुए दिखे।
केजरीवाल का नाम लेते ही भड़क गए जयराम
12 दिसंबर को झारखंड विधानसभा का पहला सत्र समाप्त हुआ, इशके बाद जयराम पत्रकारों से मुखातिब हुए, तो पत्रकारों ने विधायकों की सरकारी सुविधाओं का त्याग करने की सलाह पर सवाल पूछा, उनसे पूछा गया कि क्या आप सरकारी सुविधाओं का त्याग करेंगे। इस पर जयराम ने जवाब दिया कि बिल्कुल, मैं जो कहता हूं, वो करता हूं। इस पर वहां मौजूद एक पत्रकार ने कहा कि ऐसी ही भाषा केजरीवाल भी कहते थे, बस इसके बाद वे भड़क गए।
आप माननीय है और ऐसी भाषाः पत्रकार
जयराम ने कहा कि केजरीवाल को दिल्ली में रहने दीजिए, ये झारखंड की मिट्टी है। केजरीवाल दिल्ली के आंदोलन से था, मैं झारखंड के आंदोलन से आया हूं औऱ आंदोलनकारी पिता का पुत्र हूं। इस पर पत्रकार ने कहा कि आप माननीय है, लेकिन ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं कर सकते है। इस पर जयराम ने कहा कि मेरी बात पूरी नहीं हुई और आप बीच में कैसे घुस गए।
विधायक जी ने कहा, मैं चिल्लाऊंगा
इस पर पत्रकार ने कहा कि आप ऐसे नहीं चिल्ला सकते, आप सदन के भीतर चिल्लाइए। इस पर उन्होंने साफ कहा कि मैं यहां भी चिल्लाऊंगा, आपको तकलीफ है, तो आप मेरा इंटरव्यू मत लीजिए। इस पर पत्रकार कहने लगे कि पीएचडी कर रहे विधायक पर ऐसी भाषा शोभा नहीं देती है।