Home » प्यार, धोखा और स्नैचिंग की साजिश: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर रची पति का मोबाइल चुराने की योजना

प्यार, धोखा और स्नैचिंग की साजिश: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर रची पति का मोबाइल चुराने की योजना

पुलिस टीम ने करीब 70 CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली और 10 किलोमीटर के दायरे में जांच कर स्कूटी का रजिस्ट्रेशन नंबर ट्रेस किया।

by Reeta Rai Sagar
Wife plotted phone snatching with lover in Fatehpur Beri, Delhi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

फतेहपुर बेरी में सामने आया चौंकाने वाला मामला, पुलिस ने 70 CCTV कैमरों की मदद से आरोपी को दबोचा

नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली के फतेहपुर बेरी इलाके में एक हैरान कर देने वाला स्नैचिंग का मामला सामने आया है, जिसमें प्रेम, धोखा और साजिश की पटकथा छुपी हुई थी। एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति का मोबाइल फोन चोरी करने की साजिश रची, ताकि उसकी बेवफाई का राज छुपाया जा सके।

पुलिस के मुताबिक, महिला का पति उसकी गतिविधियों को लेकर संदेह में था। जब उसने अपनी पत्नी के मोबाइल में प्रेमी के साथ की गई आपत्तिजनक चैट्स देखीं, तो उसने उन्हें सबूत के तौर पर अपने फोन में कॉपी कर लिया। इस बात का खुलासा होते ही महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति का मोबाइल फोन छीनने की योजना बना डाली।

नकाबपोश स्कूटी सवारों ने छीना फोन, CCTV से मिली साजिश की कड़ी

19 जून को यह घटना सुल्तानपुर के मेन मार्केट रोड पर हुई, जहां दो नकाबपोश स्कूटी सवारों ने पीड़ित से उसका मोबाइल फोन छीन लिया और मौके से फरार हो गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए फतेहपुर बेरी पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी।

पुलिस टीम ने करीब 70 CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली और 10 किलोमीटर के दायरे में जांच कर स्कूटी का रजिस्ट्रेशन नंबर ट्रेस किया। जांच में पता चला कि स्कूटी दिल्ली के दरियागंज इलाके से किराए पर ली गई थी।

राजस्थान से पकड़ा गया आरोपी, पत्नी ने बताया पति का रास्ता और समय

पुलिस ने तकनीकी जांच के बाद राजस्थान के बालोतरा से 27 वर्षीय आरोपी अंकित गहलोत को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने चौंकाने वाला खुलासा किया कि यह पूरी साजिश पीड़ित की 25 वर्षीय पत्नी ने रची थी। उसने ही अपने पति का दैनिक रूट और समय प्रेमी को बताया ताकि स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया जा सके।

पुलिस ने आरोपी के पास से चुराया गया मोबाइल, स्कूटी और नीली टी-शर्ट भी बरामद कर ली है। वहीं महिला को हिरासत में ले लिया गया है और उसका प्रेमी अब भी फरार है। उसकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

Also Read: RANCHI CRIME NEWS: पूजा कर लौट रही महिला से चेन छिनतई, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

Related Articles