पटनाः जब भी कोई सेलिब्रिटी किसी पार्टी के दफ्तर या व्यक्ति से मिलने पहुंचता है, तो चर्चा उस व्यक्ति के पार्टी ज्वाइन करने की होने लगती है। इस बार यह सेलिब्रिटी टीचर खान सर के संबंध में कही जा रही है। बीते दिनों खान सर जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा से मिलने पहुंचे। Khan Sir की इस मुलाकात के बाद से ही राजनीतिक विशेषज्ञ उनके जदयू में शामिल होने के कयास लगा रहे है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी की थी मुलाकात
कुछ दिनों पहले खान सर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मुलाकात की थी। अब वो मनीष वर्मा से मिले हैं, ऐसे में इस तरह की राजनीतिक चर्चाएं होना तो स्वाभाविक है। इस चर्चा का एक कारण बीते दिनों रहमान सर का जनसुराज पार्टी में शामिल होना भी है। अब खान सर की इस मुलाकात के बाद सियासी गलियारे में इस बात को लेकर चर्चा है कि खान सर जदयू की सदस्यता ले सकते हैं।
जदयू महासचिव एक्स पर साझा की तस्वीरें
जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा ने मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा की औऱ मुलाकात की वजह की चर्चा करते हुए उन्होंने लिखा कि आज पटना आवास पर बिहार और देश के जाने-माने शिक्षक खान सर का आना हुआ। उनके साथ बिहार की शिक्षा-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने सहित बिहार के विकास को लेकर सार्थक चर्चा हुई। निश्चित रूप से बिहार सहित पूरे देश के छात्रों के लिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी को सुलभ बनाने में आपकी भूमिका सराहनीय है।
नीतीश कुमार के बेहद खास है मनीष वर्मा
बता दें कि मनीष वर्मा को नीतीश कुमार का करीबी माना जाता हैं। मनीष रिटायर्ड आईएएस अधिकारी हैं और यही वजह है कि नीतीश कुमार ने उन्हें पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी दी है और जदयू का राष्ट्रीय महासचिव बनाया है। बीते कुछ दिनों से मनीष वर्मा भी लगातार अलग-अलग जिलों में जाकर सभाएं कर रहे हैं। लोगों से मिलजुल रहे हैं। नीतीश कुमार के किए गए कामों के बारे में लोगों को बता रहे हैं। हालांकि इसे आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है।
राजनीति करेंगे, तो पढ़ाएगा कौनः खान सर
करीब एक महीने पहले खान सर और नीतीश कुमार की मुलाकात हुई थी। उस वक्त खान सर से मीडिया ने सवाल किया था कि क्या वे राजनीति में आने वाले हैं तो इस पर हाजिरजवाब खान सर ने कहा था कि वे राजनीति करेंगे तो पढ़ाएगा कौन। उन्होंने कहा था कि बच्चों और पढ़ाई के विषय पर उनकी बात नीतीश कुमार से हुई थी। शुक्रवार को ही पटना के चर्चित रहमान कोचिंग के मेंटोर रहमान सर के जनसुराज पार्टी में शामिल होने की चर्चा है।