Maharashtra Election 2024 : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार अब अपने चरम पर है। भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव के मद्देनजर संकल्प पत्र भी जारी कर दिया है। इन सबके बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर एक बड़ा संकेत दिया है। उनके बयान के बाद से अटकलें लगाई जा रही हैं कि क्या चुनाव के बाद महाराष्ट्र में सीएम का चेहरा बदल जाएगा।
अमित शाह ने अपने बयान में कहा है कि अभी तो मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे हैं, लेकिन चुनाव के बाद हम सब बैठकर इस पर विचार-विमर्श करेंगे। इस मौके पर शाह कांग्रेस, उद्धव ठाकरे और शरद पवार पर भी जमकर बरसे।
इस बार शरद पवार की कहानियां नहीं चलेंगी
दरअसल 10 नवंबर, रविवार को शाह ने पार्टी के सभी नेताओं के साथ मिलकर चुनाव को ध्यान में रखते हुए संकल्प पत्र जारी किया। इस मौके पर शाह ने अगले मुख्यमंत्री के चुनाव पर कहा कि महाराष्ट्र में महायुति की सरकार का नेतृत्व एकनाथ शिंदे हमारे मुख्यमंत्री कर रहे हैं। चुनाव के बाद मुख्यमंत्री कौन होगा, तीनों पार्टियां इकट्ठा बैठकर तय करेंगी। इस बार हम मुख्यमंत्री के चुनाव के लिए शरद पवार को मौका नहीं देंगे। शरद पवार को झूठी कहानियां बनाने की आदत है। इस बार उनकी कहानियां काम नहीं करेंगी।
क्या है संकल्प पत्र में
शाह ने संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा कि यह घोषणा पत्र राज्य के लोगों की आकांक्षाओं को दर्शाता है। इस दौरान शाह अपने तेवर में दिखे औऱ विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि महाविकास अघाड़ी के वादे, विचारधारा का अपमान करते हैं और तुष्टिकरण को बढ़ावा देते हैं।
सूखा से मिलेगी मुक्ति
घोषणा पत्र के अनुसार, आने वाले पांच सालों में महाराष्ट्र को सूखा मुक्त बनाया जाएगा। पश्चिम की नदियों में बहने वाली 167 टीएमसी पानी को गोदावरी के माध्यम से मराठवाड़ा के सूखाग्रस्त क्षेत्रों में पुनः र्निर्देशित किया जाएगा। इसके साथ ही वैनगंगा के पानी का उपयोग पश्चिमी विदर्भ में सूखे की स्थिति को खत्म करने के लिए किया जाएगा।
महिलाओं के लिए विशेष अवसर
एक करोड़ परिवारों को महिला स्वयं सहायता रोजगार समूहों से जोड़कर रोजगार के विशेष अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। आने वाले पांच सालों में 1 करोड़ रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके अलावा केंद्र सरकार की मदद से पांच लाख करोड़ रुपये का निवेश इंफ्रांस्ट्रक्टर में किया जाएगा।
इंटरनेट की सेवा
पूरे महाराष्ट्र को भारत नेट और महानेट के जरिए इंटरनेट से जोड़ा जाएगा। स्वास्थ्य सेवाओं पर भी पार्टी का विशेष ध्यान है। प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना और जनरोग्य योजना का विस्तार किया जाएगा और इसे हर घर में मुहैया कराया जाएगा। इसके साथ ही महात्मा ज्योतिबा फुले, क्रांति ज्योति सावित्रीबाई फुले और वीर सावरकर को भारत रत्न अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।
पार्टी द्वारा संकल्प पत्र जारी करते समय शाह के साथ मंच पर प्रदेश के वर्तमान उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल समेत पार्टी के महाराष्ट्र अंचल के सभी नेता मौजूद रहे। इनमें सुधीर मुनगंटीवार, अश्विनी वैष्णव, विनोद तावड़े, आशीष शेलार और चंद्रशेखर बावनकुले जैसे नेता शामिल थे।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में 288 सीटों पर विधानसभा चुनाव होने है, जिसके लिए 20 नवंबर को मतदान है। 23 नवंबर को वोटों की मतगणना के बाद रिजल्ट जारी होगा और फिर शुरू होगा सीएम के चेहरे पर मंथन। फिलहाल महायुति की ओर से एकनाथ शिंदे सीएम हैं।
सरकार बनाने के लिए किसी भी दल को 145 सीटें चाहिए। 2019 के चुनाव पर नजर डालें, तो बीजेपी को 105 सीटें, शिवसेना को 56, एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली थी। हालांकि चुनाव के कुछ दिनों बाद माहौल बदला और शिवसेना एनडीए गठबंधम से अलग हो गई।