Home » तार कंपनी के राॅड मिल में रिकॉर्ड उत्पादन पर कटा केक

तार कंपनी के राॅड मिल में रिकॉर्ड उत्पादन पर कटा केक

by The Photon News Desk
wire company
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर/wire company: टाटा स्टील के वायर डिवीजन (तार कंपनी) के रॉड मिल में इस वर्ष रिकॉर्ड उत्पादन हुआ है। अब तक का सर्वाधिक उत्पादन 26,587 टन होने के कारण मंगलवार को केक कटिंग समारोह हुआ। तार कंपनी के आडिटोरियम मैं रात्रि 6 बजे हुए समारोह में कंपनी के चेयरमैन आशीष अनुपम, ,प्रबंध निदेशक अभिजीत ननोटी, वीपी जेके सिंह, वीपी यूके मिश्रा, वीपी विजयंत कुमार, यूनियन महामंत्री पंकज कुमार सिंह, यूनियन के डिप्टी प्रेसिडेंट विजय कांत सिंह और जेम्को के महामंत्री अमित सरकार भी उपस्थित थे।

समारोह को संबोधित करते हुए आशीष अनुपम ने कहां कि पूरी कंपनी की टीम को बधाई। आने वाले दिन में कंपनी टाटा स्टील में समायोजित होने जा रही हैं। ऐसे में आपलोगों को अपनी अलग से पहचान बनानी होगी। आप्लोगों का हौसला देख कर ऐसा लगता है कि आप्लॉग अपने हर कोशिश में सफल होंगे। समारोह में एचआर की हेड शिल्पी शिवांगी, यूनियन से दानी शंकर तिवारी,अमरीक सिंह, गुरविंदर सिंह आदि सहित काफी कर्मचारी शामिल थे।

READ ALSO : X विवाद पर ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट के जज व एलन मस्क आमने-सामने, जज ने एक्स को बैन करने की दी धमकी

Related Articles