धनबाद: झारखंड के धनबाद जिले में हनुमान मंदिर में आयोजित यज्ञ अनुष्ठान के दौरान एक युवती ने चेन स्नैचिंग की कोशिश की। हीरापुर तेलीपाड़ा स्थित मंदिर में परिक्रमा कर रही महिलाओं के बीच युवती ने चुपचाप शामिल होकर एक महिला की गले की चेन दांत से काटने की कोशिश की। लेकिन शोर मचने पर वह रंगेहाथ पकड़ी गई।
महिलाओं ने दौड़कर पकड़ा, जमकर की पिटाई
पीड़ित महिला प्रार्थना देवी ने बताया कि परिक्रमा के दौरान उन्हें पीठ पर हाथ महसूस हुआ और तभी चेन कटने की आवाज आई। पीछे मुड़कर देखा तो युवती भागने की कोशिश कर रही थी। शोर सुनते ही अन्य महिलाएं हरकत में आईं और उसे मौके पर ही पकड़ लिया। इसके बाद महिलाओं ने उसकी जमकर पिटाई की। साथ ही पुलिस को भी सूचना देकर बुला लिया।
गिरोह से जुड़ी होने की जांच कर रही पुलिस
सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में पता चला कि वह शिमलडीह की निवासी है। मामले की जांच कर रहे विधि व्यवस्था डीएसपी नौशाद आलम ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी युवती से पूछताछ की जा रही है कि वह किसी गिरोह से जुड़ी है या नहीं।
मंदिर में रही अफरातफरी, सुरक्षा बढ़ाने की मांग
पुलिस इस मामले को संगठित चेन स्नैचिंग गिरोह से जोड़कर देख रही है और आरोपी युवती के अन्य सहयोगियों की तलाश की जा रही है। घटना के बाद मंदिर परिसर में काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। मंदिर प्रशासन ने भी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।