Home » WPL 2025 : महिला प्रीमियर लीग का आज से आगाज, चार शहरों में खेले जाएंगे 22 मैच

WPL 2025 : महिला प्रीमियर लीग का आज से आगाज, चार शहरों में खेले जाएंगे 22 मैच

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

स्पोर्ट्स डेस्क : महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 का आगाज आज (14 फरवरी 2025) से हो रहा है, इसमें पांच टीमें अपनी चुनौती पेश करने के लिए तैयार हैं। यह टूर्नामेंट हर साल की तरह क्रिकेट की दुनिया में एक अलग ही रोमांच लेकर आता है। इस साल कुल 22 मैच 4 शहरों में खेले जाएंगे। इन मैचों का आयोजन वडोदरा, बेंगलुरु, लखनऊ और मुंबई में होगा। इस बार टूर्नामेंट का पहला मुकाबला गत विजेता रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स के बीच होगा।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु फिर दिखा सकती है दमखम

पिछले साल की विजेता रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शानदार प्रदर्शन किया था, जिसमें स्मृति मंधाना की कप्तानी में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल में हराया था। इस बार भी आरसीबी अपने प्रयासों में पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और उनका लक्ष्य लगातार दूसरी बार खिताब जीतना होगा। हालांकि, टीम को सोफी डिवाइन और केट क्रास की कमी खल सकती है, क्योंकि दोनों निजी कारणों से इस सत्र में हिस्सा नहीं ले रही हैं। सोफी की जगह टीम में हीदर ग्राहम और केट क्रास की जगह किम गेरेथ को लिया गया है।

गुजरात जायंट्स करेगा किस्मत बदलने की कोशिश

गुजरात जायंट्स ने पिछले दो सत्रों में बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था और उनका यह प्रयास होगा कि इस बार वे अपनी किस्मत बदल सकें। हेड कोच माइकल क्लिंगर और कप्तान एशले गार्डनर इस बार टीम की रणनीतियों को नया मोड़ देने की योजना बना रहे हैं। पिछले सत्र में गुजरात टीम निचले पायदान पर रही थी, लेकिन इस बार वे बड़े उलटफेर के इरादे से मैदान पर उतरेंगे।

मुंबई चाहेगी पहले सीजन जैसा परिणाम

मुंबई इंडियंस ने पहले सत्र में ही खिताब जीता था और इस बार भी टीम का लक्ष्य है अपनी ट्रॉफी की झोली में एक और खिताब डालना। मुंबई की टीम में हरमनप्रीत कौर जैसी बेहतरीन बल्लेबाज हैं, जो किसी भी मैच को पलटने की क्षमता रखती हैं।

दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्ज की मजबूत चुनौती

दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्ज दोनों टीमों के पास कई शानदार खिलाड़ी हैं, जो किसी भी बड़े मुकाबले में टीम को जीत दिला सकते हैं। दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग और यूपी वॉरियर्ज की सोफी एक्लेस्टोन ने पिछले सत्र में शानदार प्रदर्शन किया था और इस बार भी उनके पास जीतने का पूरा मौका है।

इस बार कई टीमों को खिलाड़ियों की चोटों का सामना करना पड़ा है। यूपी वॉरियर्ज ने ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली की जगह वेस्टइंडीज की चिनेले हेनरी को लिया है, जो कि अपनी तूफानी बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए जानी जाती हैं। हेनरी ने अब तक 62 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 473 रन बनाए हैं और 22 विकेट लिए हैं।

मैच स्थानों का विवरण

इस बार सभी मैच चार प्रमुख स्टेडियमों में खेले जाएंगे। ये स्टेडियम हैं:

  1. कौतांबी स्टेडियम, वडोदरा
  2. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
  3. भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम, लखनऊ
    4.ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई

टीमें इस प्रकार हैं

मुंबई इंडियंस : हरमनप्रीत कौर, अमनदीप कौर, अमनजोत कौर, अमेलिया केर, क्लो ट्रायोन, , हेले मैथ्यूज, जिन्तिमनी कलिता, सत्यमूर्ति कीर्तन, नताली साइवर, पूजा वस्त्रकार, सजीवन सजना, यास्तिका भाटिया, सायका इशाक, शबनीम इस्माइल, नादिन डी क्लार्क, जी कमलिनी, संस्कृति गुप्ता, अक्षिता माहेश्वरी।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : स्मृति मंधाना, डैनी व्याट-हॉज, सब्बिनेनी मेघना, , आशा शोबाना, एलिसे पेरी, जॉर्जिया वेयरहैम, कनिका आहूजा, श्रेयंका पाटिल, सोफी डिवाइन, ऋचा घोष, रेणुका सिंह, एकता बिष्ट, केट क्रॉस, चार्ली डीन, प्रमिला रावत, वीजे जोशीता, राघवी बिस्ट, जाग्रवी पवार।

दिल्ली कैपिटल्स : मेग लैनिंग, जेमिमा रोड्रिग्स,, शैफाली वर्मा, स्नेहा दीप्ति, एलिस कैप्सी, एनाबेल सदरलैंड, जेस जोनासेन, अरुंधति रेड्डी, मारिजन कैप, मिन्नू मणि, राधा यादव, शिखा पांडे, तानिया भाटिया, तितास साधु, श्री चरणी, नंदिनी कश्यप, सारा ब्राइस , निकी प्रसाद।

गुजरात जायंट्स : एशले गार्डनर, भारती फुलमाली, लौरा वोल्वार्ड्ट, फोबे लिचफील्ड, प्रिया मिश्रा, दयालन हेमलता, हरलीन देयोल, सयाली सतघरे, तनुजा कंवर, बेथ मूनी, शबनम शकील, मन्नत कश्यप, मेघना सिंह, काशवी गौतम, डींड्रा डॉटिन, सिमरन शेख, डेनिएल गिब्सन , प्रकाशिका नाइक।

यूपी वॉरियर्ज : दीप्ति शर्मा, किरण नवगिरे, श्वेता सहरावत, वृंदा दिनेश, सी अटापट्टू, ग्रेस हैरिस, पूनम खेमनार, सोफी एक्लेस्टोन, ताहलिया मैक्ग्रा, उमा छेत्री, , साइमा ठाकोर, गौहर सुल्ताना, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़, अरुषि गोयल, क्रांति गौड़, एलाना किंग।

15 मार्च को होगा फाइनल मुकाबला

टूर्नामेंट का फाइनल 15 मार्च को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले, ग्रुप चरण में शीर्ष पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी, जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच एक एलिमिनेटर मुकाबला होगा।

Read Also- CRPF Jawan Shot : कैंप में अंधाधुंध फायरिंग करने के बाद CRPF जवान ने खुद को मारी गोली, तीन जवानों की मौत

Related Articles